लखीमपुर खीरी: देशभर में कोरोना का कहर है, लेकि योगी सरकार के मंत्री सरकार के तीन साल पूरे होने की उपलब्धियां गिनाते फिर रहे हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री ये भी भूल गए कि सरकार ने ही भीड़ पर प्रतिबंध लगा रखा है. यूपी के परिवहन मंत्री सरकार के तीन साल का कार्यकल पूरा होने पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, जहां 100 से ज्यादा लोग मौजूद रहे. परिवहन मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस पर अब सवाल भी उठ रहे हैं.
परिवहन मंत्री सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे खीरी
यूपी के परिवहन मंत्री खीरी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. अशोक कटारिया जब खीरी पहुंचे तो उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मंत्री अशोक कटारिया का काफिला सीधे डीएम दफ्तर पहुंचा. गाड़ी से मंत्री जी उतरे तो खुद मास्क लगाए थे. कोरोना वायरस के खौफ के चलते स्वास्थ्य विभाग ने दो कर्मचारियों की ड्यूटी प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल के बाहर लगाई थी.
कोरोना वायरस के बजाय मंत्री का समाजवादी पार्टी पर हमला
मंत्री ने प्रेस वार्ता में सरकार की तीन उपलब्धियां गिनाईं. गांव, गरीब, किसान को योगी सरकार के दिए तोहफे बताए. बात समाजवादी पार्टी तक पहुंची तो मंत्री जी बोले समाजवादी पार्टी की सरकार में कांवड़ियों को डीजे बजाने नाचने गाने पर रोक थी. पर अब कावड़िए डीजे भी बजा रहे और नाच गा भी रहे. घर गंगाजल भी ला रहे. अब कोई शोहदा सड़क पर बटन खोल नहीं घूमता.उन्होंने कहा यूपी में कानून का राज कायम हो गया है.
पत्रकारों ने दागे परिवहन मंत्री से सवाल
पत्रकारों ने अस्पताल में हार्ट स्पेशलिस्ट न होने का सवाल उठाया. सड़को की बुरी दशा को बताया. अर्बन कोआपरेटिव बैंक में नियुक्ति में मंत्री सांसदो के बेटी-बेटियों रिश्तेदारों की नियुक्ति पर सवाल किए. इस पर मंत्री जी बोले योगी सरकार से गड़बड़ हो नहीं सकती. अगर हुई तो जांच होगी. उन्होंने कहा एक्सप्रेस-से विकास की गंगा बहेगी. वहीं कोरोना को लेकर मंत्री ने कहा सरकार वायरस से लड़ने के लिए सतर्क है. अकेले सरकार या प्रसाशन कोरोना से नहीं लड़ सकता. हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना होगा.