ETV Bharat / state

Lakhimpur Kheri Update: लखीमपुर खीरी कांड में तीन और गिरफ्तार, स्कार्पियो में थे आरोपी

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 10:28 PM IST

लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri violence case) जिले के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

लखीमपुर खीरी काण्ड में तीन और गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी काण्ड में तीन और गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को किसानों पर थार चढ़ाने के मामले में एसआईटी और क्राइम ब्रांच ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनसे पूछताछ की और फिर कोर्ट में पेश किया. जहां से उनको जेल भेज दिया गया है. अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में चार किसान और एक पत्रकार की थार से कुचलने से मौत हो गई. उसके बाद भड़की हिंसा में दो भाजपा नेता और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई. दोनों तरफ से हत्या के मुकदमें दर्ज हैं. अभी पुलिस किसानों की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच कर रही है. इस मुकदमें में अब तक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत दस आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस ने इस केस के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मोहित त्रिवेदी निवासी, कस्बा व थाना सिंगाही, रिंकू राणा निवासी बरसोला कला थाना तिकुनिया और धर्मेंद्र निवासी चिम्मा टांडा थाना तिकुनिया के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पकड़े गए तीनों आरोपी घटना के दौरान तीसरी गाड़ी स्कॉर्पियो में बैठे हुए थे. जो वायरल हुए वीडियो में भागती दिख रही थी. स्कार्पियो भी क्राइम ब्रांच ने संपूर्णानगर कोतवाली इलाके के एक गांव से बरामद की थी. इसमें एक भाजपा नेता भी है. वह स्कार्पियो में आगे बैठा हुआ था. बाकी पीछे बैठे थे. पुलिस ने इनसे पूछताछ की है. शनिवार की शाम तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया

पुलिस ने मांगी रिमांड

सुनवाई 25 अक्टूबर को तिकुनिया कांड में शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए तीनों आरोपियों की पुलिस ने रिमांड मांगी है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी घटना के स्कार्पियो में सवार थे. इनसे गहन पूछताछ जरूरी है. कोर्ट ने रिमांड पर सुनवाई के लिए 25 अक्टूबर की तारीख नियत की है. तिकुनिया कांड में पुलिस की जांच तेजी से जारी है. रिमांड पर लिए गए आठों आरोपियों से हुई पूछताछ में आज गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम निकल कर सामने आए पहचान होते ही पुलिस इनकी तलाश में जुट गई. रातभर चली तलाश के बाद शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने तीनों की 14 दिन के लिए रिमांड मांगी और अर्जी कोर्ट में दी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसाः मृतक किसान के परिजन बोले-अजय मिश्रा के मंत्री रहते हुए हमें नहीं मिलेगा न्याय

पुलिस ने कहा है कि तीनो घटना के समय स्कार्पियो में सवार थे. इनके पास घटना से संबंधित अहम जानकारी होगी. इसके लिए तीनों से गहन पूछताछ जरूरी है. कोर्ट में पुलिस की रिमांड अर्जी पर सुनवाई के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया है. अब तीनों आरोपियों की रिमांड पर सुनवाई सोमवार को होगी.

लखीमपुर खीरी: जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को किसानों पर थार चढ़ाने के मामले में एसआईटी और क्राइम ब्रांच ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनसे पूछताछ की और फिर कोर्ट में पेश किया. जहां से उनको जेल भेज दिया गया है. अब तक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में चार किसान और एक पत्रकार की थार से कुचलने से मौत हो गई. उसके बाद भड़की हिंसा में दो भाजपा नेता और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई. दोनों तरफ से हत्या के मुकदमें दर्ज हैं. अभी पुलिस किसानों की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच कर रही है. इस मुकदमें में अब तक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत दस आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस ने इस केस के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मोहित त्रिवेदी निवासी, कस्बा व थाना सिंगाही, रिंकू राणा निवासी बरसोला कला थाना तिकुनिया और धर्मेंद्र निवासी चिम्मा टांडा थाना तिकुनिया के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पकड़े गए तीनों आरोपी घटना के दौरान तीसरी गाड़ी स्कॉर्पियो में बैठे हुए थे. जो वायरल हुए वीडियो में भागती दिख रही थी. स्कार्पियो भी क्राइम ब्रांच ने संपूर्णानगर कोतवाली इलाके के एक गांव से बरामद की थी. इसमें एक भाजपा नेता भी है. वह स्कार्पियो में आगे बैठा हुआ था. बाकी पीछे बैठे थे. पुलिस ने इनसे पूछताछ की है. शनिवार की शाम तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया

पुलिस ने मांगी रिमांड

सुनवाई 25 अक्टूबर को तिकुनिया कांड में शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए तीनों आरोपियों की पुलिस ने रिमांड मांगी है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी घटना के स्कार्पियो में सवार थे. इनसे गहन पूछताछ जरूरी है. कोर्ट ने रिमांड पर सुनवाई के लिए 25 अक्टूबर की तारीख नियत की है. तिकुनिया कांड में पुलिस की जांच तेजी से जारी है. रिमांड पर लिए गए आठों आरोपियों से हुई पूछताछ में आज गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम निकल कर सामने आए पहचान होते ही पुलिस इनकी तलाश में जुट गई. रातभर चली तलाश के बाद शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने तीनों की 14 दिन के लिए रिमांड मांगी और अर्जी कोर्ट में दी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसाः मृतक किसान के परिजन बोले-अजय मिश्रा के मंत्री रहते हुए हमें नहीं मिलेगा न्याय

पुलिस ने कहा है कि तीनो घटना के समय स्कार्पियो में सवार थे. इनके पास घटना से संबंधित अहम जानकारी होगी. इसके लिए तीनों से गहन पूछताछ जरूरी है. कोर्ट में पुलिस की रिमांड अर्जी पर सुनवाई के लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया है. अब तीनों आरोपियों की रिमांड पर सुनवाई सोमवार को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.