ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: वो तीन एकड़ 21 डिसिमिल जमीन जो बनी पूर्व विधायक की हत्या का कारण

लखीमपुर खीरी जिले में जमीन के विवाद को लेकर पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूर्व विधायक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है.

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:27 AM IST

विधायक की हत्या का कारण
विधायक की हत्या का कारण

लखीमपुर खीरी: जिले में संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के तिरकौलिया पढुआ गांव में रविवार को पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा की दबंगों ने जमकर पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष के तीखे सवालों का सामना कर रही योगी सरकार को एक बार फिर असहज कर दिया. बताया जा रही है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में पूर्व विधायक पर हमला किया गया, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, गांव में सड़क किनारे तीन एकड़ 21 डिसिमिल की विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा किए जा रहे कब्जे को रोकने के लिए पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना अपने बेटे के साथ पहुंचे थे. इस दौरान दबंगों से मारपीट हो गई. मारपीट में पूर्व विधायक को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई.

घटना से जुड़ी मुख्य बातें:-

  • रविववार को लखीमपुर खीरी जिले में निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
  • हत्या की वजह तीन एकड़ 21 डिसिमिल के करीब जमीन पर कब्जा बताई जा रही है.
  • पुराने समय से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था.
  • हत्या के इस मामले में विधायक के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ थाना सम्पूर्णा नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • पुलिस ने दो नामदज राधेश्याम और अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है.

हत्या की वजह बनी जमीन

खीरी जिले में विधायक की हत्या की वजह बनी जमीन मात्र तीन एकड़ 21 डिसिमिल के करीब है. संपूर्णानगर-पलिया रोड पर तिरकौलिया गांव में रोड किनारे की इस जमीन पर पलिया कस्बे के निवासी राधेश्याम गुप्ता आदि का स्वामित्व है, लेकिन एसडीएम ऑफिस में नपाई की दरख्वास्त के बाद जमीन के विवाद ने विधायक से तल्खी बढ़ा दी थी. विधायक के विपक्षियों ने इस संबंध में धारा-24 का एक मुकदमा एसडीएम पलिया की अदालत में डाल रखा है. इस मामला अभी न्यायालय में लंबित है.

जानकारी के मुताबिक, यह जमीन पलिया कस्बे के रामचन्द्र गुप्ता ने 1989 में बैनामे से खरीदी थी, लेकिन स्वामित्त्व विवाद के चलते जमीन खाली पड़ी थी. जब इस मामले में विधायक को विपक्षियों ने मुकदमे में पार्टी बना दिया तब इस मामले ने फिर जोड़ पकड़ा. मुकदमें में पार्टी बनाते ही विधायक पक्ष भी जमीन को लेकर एक्टिव हो गए थे.

जमीन पर कब्जे को लेकर हुई थी मारपीट
रविवार को विधायक के विपक्षी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे. विपक्षी लोगों ने दो ट्रैक्टरों से जमीन की जुताई शुरू की तभी गांव के किसी आदमी ने विधायक के बेटे संजीव मिश्रा को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर विधायक का बेटा भी पिता को ट्रैक्टर पर बिठाकर मौके पर पहुंचा. खेत पर पहुंचते ही दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. इस दौरान हुई मारपीट में पूर्व विधायक की मौत हो गई. पूर्व विधायक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

विधायक के परिजनों का आरोप है कि विपक्षियों की मारपीट में विधायक की मौत हुई, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि विधायक को हार्ट अटैक आया था. इसके बाद अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया गया.

पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस घटना को लेकर विधायक के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ थाना सम्पूर्णा नगर में 147,148,149,302 समेत कई धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नामदज राधेश्याम और अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके साथ ही विधायक पक्ष के लोग सीओ कुकरेती पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

क्या बोले एसडीएम अमरेंद्र कुमार

पलिया तहसील में आए नवागत एसडीएम अमरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां से घटना वाले दिन न कोई पैमाइश के लिए जाने वाला था और न कोई इत्तला दी गई थी. इस मामले का मुकदमा जरूर चल रहा था. पिछले कुछ बरसों में ये जमीन कीमती हो गई, तभी से इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था.


परसपुर चौकी इंचार्ज और बीट के दो सिपाही भी सस्पेंड

आईजी ने प्रथमदृष्टया जमीन पर कब्जे के मामले में लापरवाही बरतने में परसपुर चौकी इंचार्ज रामबरन गुप्ता और दो बीट सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी पुलिस अफसरों कर्मियों की भूमिका की जांच

आईजी लक्ष्मी सिंह ने आरोपी सीओ समेत तमाम पुलिस कर्मियों की जांच तीन सदस्यीय कमेटी से कराने के आदेश भी दिए हैं. इसमें एडिशनल एसपी खीरी, सीओ सिधौली सीतापुर और एक और सीओ रहेंगे. ये जांच कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी.

लखीमपुर खीरी: जिले में संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के तिरकौलिया पढुआ गांव में रविवार को पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा की दबंगों ने जमकर पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष के तीखे सवालों का सामना कर रही योगी सरकार को एक बार फिर असहज कर दिया. बताया जा रही है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में पूर्व विधायक पर हमला किया गया, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, गांव में सड़क किनारे तीन एकड़ 21 डिसिमिल की विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा किए जा रहे कब्जे को रोकने के लिए पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना अपने बेटे के साथ पहुंचे थे. इस दौरान दबंगों से मारपीट हो गई. मारपीट में पूर्व विधायक को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई.

घटना से जुड़ी मुख्य बातें:-

  • रविववार को लखीमपुर खीरी जिले में निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
  • हत्या की वजह तीन एकड़ 21 डिसिमिल के करीब जमीन पर कब्जा बताई जा रही है.
  • पुराने समय से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था.
  • हत्या के इस मामले में विधायक के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ थाना सम्पूर्णा नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • पुलिस ने दो नामदज राधेश्याम और अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है.

हत्या की वजह बनी जमीन

खीरी जिले में विधायक की हत्या की वजह बनी जमीन मात्र तीन एकड़ 21 डिसिमिल के करीब है. संपूर्णानगर-पलिया रोड पर तिरकौलिया गांव में रोड किनारे की इस जमीन पर पलिया कस्बे के निवासी राधेश्याम गुप्ता आदि का स्वामित्व है, लेकिन एसडीएम ऑफिस में नपाई की दरख्वास्त के बाद जमीन के विवाद ने विधायक से तल्खी बढ़ा दी थी. विधायक के विपक्षियों ने इस संबंध में धारा-24 का एक मुकदमा एसडीएम पलिया की अदालत में डाल रखा है. इस मामला अभी न्यायालय में लंबित है.

जानकारी के मुताबिक, यह जमीन पलिया कस्बे के रामचन्द्र गुप्ता ने 1989 में बैनामे से खरीदी थी, लेकिन स्वामित्त्व विवाद के चलते जमीन खाली पड़ी थी. जब इस मामले में विधायक को विपक्षियों ने मुकदमे में पार्टी बना दिया तब इस मामले ने फिर जोड़ पकड़ा. मुकदमें में पार्टी बनाते ही विधायक पक्ष भी जमीन को लेकर एक्टिव हो गए थे.

जमीन पर कब्जे को लेकर हुई थी मारपीट
रविवार को विधायक के विपक्षी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे. विपक्षी लोगों ने दो ट्रैक्टरों से जमीन की जुताई शुरू की तभी गांव के किसी आदमी ने विधायक के बेटे संजीव मिश्रा को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर विधायक का बेटा भी पिता को ट्रैक्टर पर बिठाकर मौके पर पहुंचा. खेत पर पहुंचते ही दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. इस दौरान हुई मारपीट में पूर्व विधायक की मौत हो गई. पूर्व विधायक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

विधायक के परिजनों का आरोप है कि विपक्षियों की मारपीट में विधायक की मौत हुई, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि विधायक को हार्ट अटैक आया था. इसके बाद अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया गया.

पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस घटना को लेकर विधायक के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ थाना सम्पूर्णा नगर में 147,148,149,302 समेत कई धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नामदज राधेश्याम और अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसके साथ ही विधायक पक्ष के लोग सीओ कुकरेती पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

क्या बोले एसडीएम अमरेंद्र कुमार

पलिया तहसील में आए नवागत एसडीएम अमरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां से घटना वाले दिन न कोई पैमाइश के लिए जाने वाला था और न कोई इत्तला दी गई थी. इस मामले का मुकदमा जरूर चल रहा था. पिछले कुछ बरसों में ये जमीन कीमती हो गई, तभी से इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था.


परसपुर चौकी इंचार्ज और बीट के दो सिपाही भी सस्पेंड

आईजी ने प्रथमदृष्टया जमीन पर कब्जे के मामले में लापरवाही बरतने में परसपुर चौकी इंचार्ज रामबरन गुप्ता और दो बीट सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी पुलिस अफसरों कर्मियों की भूमिका की जांच

आईजी लक्ष्मी सिंह ने आरोपी सीओ समेत तमाम पुलिस कर्मियों की जांच तीन सदस्यीय कमेटी से कराने के आदेश भी दिए हैं. इसमें एडिशनल एसपी खीरी, सीओ सिधौली सीतापुर और एक और सीओ रहेंगे. ये जांच कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.