लखीमपुर खीरी: सीएम योगी गुरूवार को कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण करने जमुनाबाद फार्म आए थे. इस दौरान उन्होंने गन्ना मूल्य भुगतान न करने वाली चीनी मिलों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही भुगतान नहीं किया तो नीलाम होने के लिए तैयार रहें. उन्होंने महराजगंज की एक चीनी मिल का उदाहरण देकर चीनी मिलों को आगाह करते हुए कहा कि महाराजगंज में एक चीनी मिल को नीलाम कर उन्होंने किसानों का भुगतान कराया है. सीएम योगी ने कहा कि किसानों का जो शोषण करने की कोशिश करेगा, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हमारी सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए: सीएम योगी
सीएम योगी पिछली सरकारों में किसान राजनीतिक एजेंडा नहीं था. अगर किसान राजनैतिक एजेंडा होता तो कितने किसान आत्महत्या न करते. 2014 में जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो किसान राजनैतिक एजेंडे में आए. हमारी सरकार गांव, गरीब किसान के लिए काम कर रही है.
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वाइल हेल्थ कार्ड के जरिए धरती मां की सेहत भी ठीक करने की कोशिश की है. सीएम ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब ठीक रखें. सीएम ने कहा कि फसल बीमा योजना,किसान सम्मान योजना चलाई गई हैं. यूपी सरकार ने बिना भेदभाव के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि भी दिलाई है.
गन्ना किसानों के बकाया भुगतान पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा
पराली न जलाने के लिए भी हमारी सरकार ने 80 प्रतिशत और 40 प्रतिशत अनुदान के तहत ट्रैक्टर से लेकर मशीनरी दिलाई है. जिले में अभी तीन चीनी मिलों ने गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया है. हमने महराजगंज में चीनी मिल को नीलाम कर किसानों का भुगतान कराया है और ऐसा न हो कि खीरी में भी ऐसी ही कार्रवाई करनी पड़े.
सीएम ने कहा कि गन्ना विभाग में टेक्नोलॉजी से जोड़कर घटतौली को रोकने की कोशिश की गई है. गन्ना विभाग ने अपना एप्प भी शुरू कर दिया है. फसल खरीदने के लिए रिकॉर्ड क्रय केंद्र खुलवाए हैं और सभी को आदेश दिए हैं कि 72 घंटों में किसानों का आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान हो जाए.
सपा और बसपा पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार में नौजवानों को नौकरी जिलों और जाति-धर्म के आधार पर मिलती थी. लेकिन हमारी सरकार ने सबके लिए नौकरी की पारदर्शी व्यवस्था बनाई है. जिले के किसान बहुत मेहनती हैं और यहां की धरती बहुत उपजाऊ है. कृषि महाविद्यालय खुलने से किसानों को नई तकनीक सीखने को मिलेगी. खीरी जिले के किसान देश दुनिया मे नाम रोशन करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि खीरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का एलान, यूपी के किसानों की पराली खरीदेगी सरकार