लखीमपुर खीरीः जिले की जीआईसी ग्राउंड में एसपी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि गर्मी निकालने वालों की जनता इस बार भाप निकाल देगी. उन्होंने कहा कि हमने पहले और दूसरे चरण में शतक लगा लिया है. भारतीय जनता पार्टी के बूथों पर इस बार भूत नाचते नजर आएंगे. अखिलेश ने कहा कि अपने को सबसे बड़ी पार्टी करने वाली बीजेपी के बूथों पर इस बार मक्खी मारने वाले भी नहीं मिलेंगे.
तराई की लखीमपुर की धरती पर अखिलेश यादव किसानों नौजवानों से सीधे कनेक्ट हो रहे थे. अखिलेश ने ग्राउंड में मौजूद लोगों से पूछा कि सुना है कि बिजनौर के बाद लखीमपुर में भी हवाई जहाज नहीं उतर पाया, क्या ये सच है. जिसका जवाब मौजूद लोगों ने हां में दिया. जिस पर अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसका मतलब वाकई में भारतीय जनता पार्टी के लिए मौसम बहुत खराब है.
उन्होंने मौजूद जनता से कहा कि बीजेपी वाले बहुत झूठ बोलते हैं. इनके नेताओं के भाषण सुनिये वे एक दूसरे से झूठ बोलने में कंपटीशन में लगे हैं. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी वाले खाद की बोरी में बी चोरी कर ले गये. खाद महंगी हो गई. डीएपी के लिए लाइन लगानी पड़ रही है. हवाई चप्पल में हवाई जहाज का सपना दिखाने वालों ने डीजल-पेट्रोल इतना महंगा कर दिया कि गरीब और नौजवान की गाड़ी भी नहीं चल पा रही.
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का डोर टू डोर कैंपेन चल रहा था. जिसमें उनके एक नेता थूक लगाकर पर्चे बांच रहे थे. लेकिन जनता के आक्रोश के आगे कैम्पेन बंद हो गया. जनता के दरवाजे पर गए तो जनता ने लाल महंगा वाला सिलिंडर दिखा दिया. इसके बाद अखिलेश ने तिकुनिया कांड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में कभी ऐसी घटना नहीं हुई होगी कि किसी मंत्री के बेटे ने किसानों पर जीप चढ़ाकर कुचल दिया हो.
अखिलेश ने कहा कि इसके बावजूद मंत्री के बेटे को जमानत मिल गई. लेकिन जनता की अदालत इसका फैसला करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि सूबे में 11 लाख सरकारी पद खाली हैं. अगर सरकार आई तो इसे भरे जाएंगे. इसके साथ ही पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रविवार को अखिलेश यादव की अग्नि परीक्षा, क्या 2012 के प्रदर्शन को गढ़ में दोहरा पाएगी सपा
मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा, पलिया के प्रत्याशी प्रीत इंदर सिंह, निघासन विधानसभा प्रत्याशी आर एस कुशवाहा, धौरहरा प्रत्याशी वरुण वर्मा, लखीमपुर सदर प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा, कस्ता प्रत्याशी सुनील भार्गव उर्फ लाला, गोला प्रत्याशी विनय तिवारी, मोहम्मदी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दाउद अहमद और श्रीनगर में सपा प्रत्याशी रामसरन समेत जिलाध्यक्ष रामपाल यादव मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन एमएलसी शशांक यादव ने किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
उधर एसपी सुप्रीमो ने सीतापुर के बिसवां में भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने हजरत गुलजार शाह मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बिसवां विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अफजाल कौशल समेत जिले के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की.
वहीं उन्होंने पीलीभीत में भी चौथे चरण में होने वाले मतदान से पहले प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.