ETV Bharat / state

यूपी के सबसे छोटे गांव में भी जले कई दीये देश के नाम - smallest village of uttar pradesh lights diya

कोरोना से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नौ बजे नौ मिनट पर एक दिया देश के नाम के आह्वान पर यूपी के सबसे बड़े जिले के सबसे छोटे गाँव की जनता ने भी बढ़-चढ़कर किया सहयोग. इंडो नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में छोटे से गांव गंगापुर में भी गांव वालों ने दीये जलाए, मोमबत्ती जलाई.

यूपी के सबसे छोटे गांव में भी जले कई दीये देश के नाम
यूपी के सबसे छोटे गांव में भी जले कई दीये देश के नाम
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:03 PM IST

लखीमपुर खीरी : कोरोना से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नौ बजे नौ मिनट पर एक दिया देश के नाम के आह्वान पर यूपी के सबसे बड़े जिले के सबसे छोटे गाँव की जनता ने भी बढ़-चढ़कर किया सहयोग. गरीबों ने पीएम मोदी के आह्वान पर ब्लैक में मोमबत्ती खरीदी और जलाई. कोरोना जैसे खतरनाक वायरस और महामारी के बीच लोगों ने ये दिखा दिया कि मुसीबत की घड़ी में गांव हो या शहर या महानगर देश का हर व्यक्ति एक साथ है.

etv bharat
यूपी के सबसे छोटे गांव में भी जले कई दीये देश के नाम

इंडो नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में छोटे से गांव गंगापुर में भी गांव वालों ने दिये जलाए,मोमबत्ती जलाई. गाँव वालों ने पीएम मोदी के आह्वान पर नौ बजे नौ मिनट में छप्पर के घरों के आगे मोमबत्ती जलाई.

etv bharat
यूपी के सबसे छोटे गांव में भी जले कई दीये देश के नाम

गाँव के मटरू कहते हैं कि मोदी जी के कहने पर हम लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए दीप जलाए हैं. गंगापुर गाँव के प्रमोद कहते हैं दिए जलाने में भी हम दूरी का विशेष ध्यान रखे रहे. गांवों में पीएम मोदी के आह्वान का हाल ये था कि गाँवों में मोमबत्तियां नहीं मिलीं तो लोगों ने महंगी कीमतों पर मोमबत्तियां खरीदी पर सब लोग साथ साथ दिखे. हर किसी ने पीएम के आह्वान पर दिए जलाए .जिले में डीएम, एसपी, सांसद और विधायकों ने भी दीप जलाए.

लखीमपुर खीरी : कोरोना से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नौ बजे नौ मिनट पर एक दिया देश के नाम के आह्वान पर यूपी के सबसे बड़े जिले के सबसे छोटे गाँव की जनता ने भी बढ़-चढ़कर किया सहयोग. गरीबों ने पीएम मोदी के आह्वान पर ब्लैक में मोमबत्ती खरीदी और जलाई. कोरोना जैसे खतरनाक वायरस और महामारी के बीच लोगों ने ये दिखा दिया कि मुसीबत की घड़ी में गांव हो या शहर या महानगर देश का हर व्यक्ति एक साथ है.

etv bharat
यूपी के सबसे छोटे गांव में भी जले कई दीये देश के नाम

इंडो नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में छोटे से गांव गंगापुर में भी गांव वालों ने दिये जलाए,मोमबत्ती जलाई. गाँव वालों ने पीएम मोदी के आह्वान पर नौ बजे नौ मिनट में छप्पर के घरों के आगे मोमबत्ती जलाई.

etv bharat
यूपी के सबसे छोटे गांव में भी जले कई दीये देश के नाम

गाँव के मटरू कहते हैं कि मोदी जी के कहने पर हम लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए दीप जलाए हैं. गंगापुर गाँव के प्रमोद कहते हैं दिए जलाने में भी हम दूरी का विशेष ध्यान रखे रहे. गांवों में पीएम मोदी के आह्वान का हाल ये था कि गाँवों में मोमबत्तियां नहीं मिलीं तो लोगों ने महंगी कीमतों पर मोमबत्तियां खरीदी पर सब लोग साथ साथ दिखे. हर किसी ने पीएम के आह्वान पर दिए जलाए .जिले में डीएम, एसपी, सांसद और विधायकों ने भी दीप जलाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.