लखीमपुर खीरी: प्रदेश में तकनीकी समस्याओं के चलते मोबाइल विस्फोट और मोबाइल से होने वाली दुर्घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं. घटना ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर की है, जहां मोबाइल में जोरदार धमाका होने से छह वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मासूम को घर वालों ने आनन-फानन में खमरिया के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया.
मोबाइल धमाके से छह वर्षीय मासूम घायल-
- घटना ईसानगर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव की है.
- जाहिद के घर में उसका छह वर्षीय बच्चा सलीम एक मोबाइल में गाने सुन रहा था.
- गाने सुनते समय अचानक ही मोबाइल में जोरदार धमाका हुआ.
- धमाके से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया.
- मोबाइल की बैटरी फटने से हुए विस्फोट के कारण मासूम बुरी तरीके से झुलस गया.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर: डीएम ने शुरू की भूगर्भ जल बचाने की अनोखी पहल
सलीम मोबाइल में गाना सुन रहा था. अचानक से मोबाइल की बैटरी फट गई और जोरदार धमाका हो गया, जिससे सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया है.
-जाहिद, घायल बच्चे का पिता