ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत - लखीमपुर खीरी सड़क हादसा

लखीमपुर खीरी जिले में गोवर्धन पूजा व भैया दूज के दिन कई जगहों पर दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिले. मितौली थाना इलाके में अपने पिता की मौत की गमी में शामिल होने गई बेटी की ससुराल लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के दौरान दो बच्चे समेत पति भी गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सदर कोतवाली इलाके में शुक्रवार रात को एक अज्ञात वाहन ने चार लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में तीन की मौत हो गई, एक घायल है.

सड़क हादसों में 6 की मौत
सड़क हादसों में 6 की मौत
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 8:56 PM IST

लखीमपुर खीरी : जिले में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. बीते 24 घंटे में जिले में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को तहसीलदार के पेशकार और एक होमगार्ड की मौत के बाद शनिवार को चार और लोगों की अलग अलग हादसों में मौत हो गई. सदर कोतवाली में एक अज्ञात कार ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं भैया दूज मनाकर ससुराल वापस जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में पति और दो बच्चे घायल हो गए हैं.


पहला हादसा शुक्रवार की रात हुआ. कोतवाली सदर के गांव तेंदुआ बाजपेयी निवासी आशाराम (40) गांव बांसताली निवासी अपने मामा के घर गया था. शाम को वह साइकिल से घर आ रहा था. गांव चिमनी के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी. यही नहीं, अनियंत्रित वाहन ने कुछ दूर आगे चल रही बाइक में भी टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला.

उधर दुर्घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई. लोग जब तक घायलों को अस्पताल पहुंचाते, इससे पहले ही आशाराम, गांव हसनापुर निवासी और बाइक सवार मुकेश (17) ने दम तोड़ दिया. लोगों ने घायल बाइक सवार अनुज और नफीस (18) को जिला अस्पताल भेजा. जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर अनुज को लखनऊ रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह अनुज की भी मौत हो गयी है, जबकि नफीस की हालत गंभीर है. उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं.


इधर शनिवार शाम को अंधरौला गांव के पास कार व ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई जबरदस्त भिड़त में एक महिला की मौत व दो मासूम समेत तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक मितौली थाना क्षेत्र के लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर कस्ता पेट्रोल पंप अधरोला गांव के पास कार व ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

दरअसल, सीतापुर के शास्त्री नगर के रहने वाले नवनीत मिश्रा अपनी पत्नी रुचि मिश्रा और दो बच्चों के साथ जम्हौरा गांव अपनी ससुराल गए थे. उनकी पत्नी रुचि के पिता की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. अंत्येष्टि में शामिल होकर रुचि पति नवनीत मिश्रा के साथ वापस सीतापुर जा रही थी. तभी अंधरौला गांव के पास कार की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई. हादसे में पत्नी रुचि की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि पति नवनीत मिश्रा और दो बच्चे घायल हैं. सभी घायलों को बेहजम सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, ट्रैक्टर ट्राली मौके से फरार बताया जा रहा है.

लखीमपुर खीरी : जिले में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. बीते 24 घंटे में जिले में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को तहसीलदार के पेशकार और एक होमगार्ड की मौत के बाद शनिवार को चार और लोगों की अलग अलग हादसों में मौत हो गई. सदर कोतवाली में एक अज्ञात कार ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं भैया दूज मनाकर ससुराल वापस जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में पति और दो बच्चे घायल हो गए हैं.


पहला हादसा शुक्रवार की रात हुआ. कोतवाली सदर के गांव तेंदुआ बाजपेयी निवासी आशाराम (40) गांव बांसताली निवासी अपने मामा के घर गया था. शाम को वह साइकिल से घर आ रहा था. गांव चिमनी के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी. यही नहीं, अनियंत्रित वाहन ने कुछ दूर आगे चल रही बाइक में भी टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला.

उधर दुर्घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई. लोग जब तक घायलों को अस्पताल पहुंचाते, इससे पहले ही आशाराम, गांव हसनापुर निवासी और बाइक सवार मुकेश (17) ने दम तोड़ दिया. लोगों ने घायल बाइक सवार अनुज और नफीस (18) को जिला अस्पताल भेजा. जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर अनुज को लखनऊ रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह अनुज की भी मौत हो गयी है, जबकि नफीस की हालत गंभीर है. उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं.


इधर शनिवार शाम को अंधरौला गांव के पास कार व ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई जबरदस्त भिड़त में एक महिला की मौत व दो मासूम समेत तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक मितौली थाना क्षेत्र के लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर कस्ता पेट्रोल पंप अधरोला गांव के पास कार व ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

दरअसल, सीतापुर के शास्त्री नगर के रहने वाले नवनीत मिश्रा अपनी पत्नी रुचि मिश्रा और दो बच्चों के साथ जम्हौरा गांव अपनी ससुराल गए थे. उनकी पत्नी रुचि के पिता की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. अंत्येष्टि में शामिल होकर रुचि पति नवनीत मिश्रा के साथ वापस सीतापुर जा रही थी. तभी अंधरौला गांव के पास कार की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई. हादसे में पत्नी रुचि की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि पति नवनीत मिश्रा और दो बच्चे घायल हैं. सभी घायलों को बेहजम सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, ट्रैक्टर ट्राली मौके से फरार बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.