ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: राखी बांधने जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाई को राखी बांधने जा रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं इस हादसे में महिला का बच्चा सुरक्षित बच गया. महिला की मौत से परिवार में मातम पसर गया है.

sister dies in road accident
भाई को राखी बांधने जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:37 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने मायके जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे में महिला का ढाई साल का बेटा बाल-बाल बच गया. हादसा गोला कोतवाली के बकखारी गांव मोड़ पर हुआ.

गोला कोतवाली इलाके के पास नेशनल हाईवे नम्बर 730 पर बक्खारी गांव के पास एक बाइक सवार महिला को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा कि महिला अपने भाई को राखी बांधने गोला जा रही थी. गोला की रहने 25 साल की वाली मंजू देवी की खीरी थाना इलाके के हसनापुर गांव मे शादी हुई है.

मंजू सोमवार को अपने ससुराल से अपने ढाई साल के बेटे को साथ लेकर फुफेरे भाई के साथ मायके जा रही थी, तभी गोला के थोड़ा पहले बक्खारी मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे मंजू बाइक से गिर पड़ी. बाइक चला रहे फुफेरे भाई ने फरधान की तरफ भागी गाड़ी का पीछा किया, पर गाड़ी वाला फरार हो गया. इधर मंजू की मौके पर ही मौत हो गई.

जाको राखे साईयां, मार सके न कोय
'जाको राखे साईयां मार सके ना कोय' वाली कहावत सोमवार को एक बार फिर चरितार्थ हो गई. मंजू की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई, पर दूर जाकर गिरे उसके ढाई साल के बेटे को जरा भी चोट नहीं आई. ढाई साल का बेटा बाल-बाल बच गया.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: बाढ़ के पानी में डूबने से दो युवकों की मौत

हादसे के बाद मायके और ससुराल में छाया मातम
रक्षाबंधन पर मंजू की मौत की खबर जैसे ही उसके ससुराल हसनापुर में गई, वहां भी मातम पसर गया. वहीं मायके गोला में भी मंजू के भाई, माता-पिता सब बदहवास हो गए. रक्षाबंधन के दिन एक भाई ने सड़क हादसे में बहन को खो दिया था. त्योहार की सारी खुशियां गम में बदल गईं.

लखीमपुर खीरी: जिले में रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने मायके जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे में महिला का ढाई साल का बेटा बाल-बाल बच गया. हादसा गोला कोतवाली के बकखारी गांव मोड़ पर हुआ.

गोला कोतवाली इलाके के पास नेशनल हाईवे नम्बर 730 पर बक्खारी गांव के पास एक बाइक सवार महिला को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा कि महिला अपने भाई को राखी बांधने गोला जा रही थी. गोला की रहने 25 साल की वाली मंजू देवी की खीरी थाना इलाके के हसनापुर गांव मे शादी हुई है.

मंजू सोमवार को अपने ससुराल से अपने ढाई साल के बेटे को साथ लेकर फुफेरे भाई के साथ मायके जा रही थी, तभी गोला के थोड़ा पहले बक्खारी मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे मंजू बाइक से गिर पड़ी. बाइक चला रहे फुफेरे भाई ने फरधान की तरफ भागी गाड़ी का पीछा किया, पर गाड़ी वाला फरार हो गया. इधर मंजू की मौके पर ही मौत हो गई.

जाको राखे साईयां, मार सके न कोय
'जाको राखे साईयां मार सके ना कोय' वाली कहावत सोमवार को एक बार फिर चरितार्थ हो गई. मंजू की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई, पर दूर जाकर गिरे उसके ढाई साल के बेटे को जरा भी चोट नहीं आई. ढाई साल का बेटा बाल-बाल बच गया.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: बाढ़ के पानी में डूबने से दो युवकों की मौत

हादसे के बाद मायके और ससुराल में छाया मातम
रक्षाबंधन पर मंजू की मौत की खबर जैसे ही उसके ससुराल हसनापुर में गई, वहां भी मातम पसर गया. वहीं मायके गोला में भी मंजू के भाई, माता-पिता सब बदहवास हो गए. रक्षाबंधन के दिन एक भाई ने सड़क हादसे में बहन को खो दिया था. त्योहार की सारी खुशियां गम में बदल गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.