लखीमपुर खीरी: शारदीय नवरात्र का आज पहला दिन है. जिले में शनिवार सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. शहर के प्रसिद्ध मां संकटा देवी मंदिर समेत बंकटा देवी, शीतला देवी, भुइयां माता मंदिर में भी खासा भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं भक्तों में माता के दर्शन को लेकर भारी उत्साह है. सुबह से मंदिरों में घण्टा घड़ियाल गूंज रहे हैं. जिले भर के मंदिरों में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स भी लगाई गई है.
नवरात्र के पहले दिन मठ-मंदिरों, शक्ति केंद्रों और घरों में कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. मंदिर में एक बार में एक ही व्यक्ति को दर्शन करने की अनुमति दी गई है. बिना मास्क किसी को भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
बाजार में दिखी भीड़
शारदीय नवरात्र के अवसर पर बाजार में व्रत के सामान के लिए भी शुक्रवार देर रात तक खरीदारी हुई. कुट्टू के आटे, साबूदाना समेत अनेक सामान लोगों ने खरीदे. वहीं सजावट के सामान के लिए भी रंग बिरंगी पन्नियां, गुब्बारे, झालर खरीदने के लिए खपरैल बाजार में भीड़ देखी गई. मोतियों के माले के अलावा खूबसूरत गोटेदार चुनरी खरीदने के लिए महिलाओं में खासी होउ़ रही. मंदिरों के आस-पास दुकानों पर सितारेदार खूबसूरत चुनरियां खूब बिकीं.