ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में शारदा व घाघरा का कहर, नदी में समाए कई घर, दो स्कूल भी ख़तरे में - नदी में समाए

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से शारदा व घाघरा नदियों को जलस्तर बढ़ गया है. लखीमपुर खीरी में नदियों ने तबाही मचानी शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 9:34 AM IST

देखें पूरी खबर

लखीमपुर खीरी : पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने यूपी के मैदानी इलाकों में तबाही मचानी शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. सदर तहसील के मानपुर करदहिया ग्राम पंचायत के मजरा अहिराना गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. पिछले 24 घंटे में ही गांव के 12 घर नदी में समा चुके हैं, वहीं अब पूरे गांव का अस्तित्व खतरे में आ गया है. इस गांव में पांच साल पहले करीब 200 घर हुआ करते थे.

उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बारिश ने शारदा, घाघरा और मोहाना नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है. शारदा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन नदी ने सदर तहसील के फूलबेहड़ इलाके के अहिराना गांव को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शारदा नदी की तेज धार में पिछले 24 घंटों में ही अहिराना गांव के अशोक, रामबचन, राजेश, मनोहर, बीरबल, सोहन यादव, छोटू निषाद आदि के एक दर्जन लोगों के मकान शारदा की तेज धार में समा गए, वहीं शारदा नदी कटान करती हुई स्कूल के करीब पहुंच गई है. मानपुर करदहिया ग्राम पंचायत में स्कूल भी खतरे में आ गया है. बीएससी प्रवीण तिवारी ने बताया कि 'स्कूल में करीब 94 बच्चों का दाखिला है. शारदा का खतरा देख डीएम साहब से स्कूल स्थानांतरित कराने को कहा गया है.' इधर धौरहरा तहसील में घाघरा नदी भी तबाही मचाए है. रमियाबेहड़ ब्लाक के माथुरपुर गांव का स्कूल भी घाघरा के कटान से 100 मीटर दूर बचा है. इस गांव मे घाघरा खेती की जमीनों को काट रही है. इससे ग्रामीण स्कूल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

मौके पर मौजूद अधिकारी
मौके पर मौजूद अधिकारी


शारदा व घाघरा नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के साथ तहसील सदर, ब्लॉक फूलबेहड़ के करदहिया मानपुर के मजरा अहिराना पहुंचे. डीएम ने अफसरों व स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि शासन -प्रशासन हर सम्भव मदद करेगा. जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने एवं राहत एवं बचाव संबंधी कार्य किए जाने का निर्देश दिया. वहीं विस्थापित परिवारों को सभी जरूरी, मुकम्मल सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कटान प्रभावित क्षेत्र के समीप रहने वाले ग्रामीणों को सेफ जोन में रखा जाए. जिलाधिकारी के पूछने पर ईई जेपी सिंह ने बताया कि 'वर्तमान में नदी का प्रवाह 1.38 लाख क्यूसेक है. नदी के प्रवाह पर नजर रखी जा रही है. आवश्यकतानुसार स्थानीय प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को अलर्ट भी किया जाता है.'



जिलाधिकारी ने बीएसए प्रवीण तिवारी को टेलीफोन के जरिए निर्देश दिए कि कटान के दृष्टिगत एहतियातन करदहिया मानपुर अहिराना से बच्चों, शिक्षकों को निकटवर्ती पीएस शंकरपुरवा में शिफ्ट करवाएं. वहीं पर पठन-पाठन संबंधी समस्त कार्यवाही संचालित कराएं. उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को पर्याप्त, जरूरी एव मुकम्मल चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं.'

यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा करते धरे गए 4920 यात्री, 35.97 लाख रुपये की हुई वसूली

देखें पूरी खबर

लखीमपुर खीरी : पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने यूपी के मैदानी इलाकों में तबाही मचानी शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. सदर तहसील के मानपुर करदहिया ग्राम पंचायत के मजरा अहिराना गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. पिछले 24 घंटे में ही गांव के 12 घर नदी में समा चुके हैं, वहीं अब पूरे गांव का अस्तित्व खतरे में आ गया है. इस गांव में पांच साल पहले करीब 200 घर हुआ करते थे.

उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बारिश ने शारदा, घाघरा और मोहाना नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है. शारदा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन नदी ने सदर तहसील के फूलबेहड़ इलाके के अहिराना गांव को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शारदा नदी की तेज धार में पिछले 24 घंटों में ही अहिराना गांव के अशोक, रामबचन, राजेश, मनोहर, बीरबल, सोहन यादव, छोटू निषाद आदि के एक दर्जन लोगों के मकान शारदा की तेज धार में समा गए, वहीं शारदा नदी कटान करती हुई स्कूल के करीब पहुंच गई है. मानपुर करदहिया ग्राम पंचायत में स्कूल भी खतरे में आ गया है. बीएससी प्रवीण तिवारी ने बताया कि 'स्कूल में करीब 94 बच्चों का दाखिला है. शारदा का खतरा देख डीएम साहब से स्कूल स्थानांतरित कराने को कहा गया है.' इधर धौरहरा तहसील में घाघरा नदी भी तबाही मचाए है. रमियाबेहड़ ब्लाक के माथुरपुर गांव का स्कूल भी घाघरा के कटान से 100 मीटर दूर बचा है. इस गांव मे घाघरा खेती की जमीनों को काट रही है. इससे ग्रामीण स्कूल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

मौके पर मौजूद अधिकारी
मौके पर मौजूद अधिकारी


शारदा व घाघरा नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के साथ तहसील सदर, ब्लॉक फूलबेहड़ के करदहिया मानपुर के मजरा अहिराना पहुंचे. डीएम ने अफसरों व स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि शासन -प्रशासन हर सम्भव मदद करेगा. जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने एवं राहत एवं बचाव संबंधी कार्य किए जाने का निर्देश दिया. वहीं विस्थापित परिवारों को सभी जरूरी, मुकम्मल सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कटान प्रभावित क्षेत्र के समीप रहने वाले ग्रामीणों को सेफ जोन में रखा जाए. जिलाधिकारी के पूछने पर ईई जेपी सिंह ने बताया कि 'वर्तमान में नदी का प्रवाह 1.38 लाख क्यूसेक है. नदी के प्रवाह पर नजर रखी जा रही है. आवश्यकतानुसार स्थानीय प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को अलर्ट भी किया जाता है.'



जिलाधिकारी ने बीएसए प्रवीण तिवारी को टेलीफोन के जरिए निर्देश दिए कि कटान के दृष्टिगत एहतियातन करदहिया मानपुर अहिराना से बच्चों, शिक्षकों को निकटवर्ती पीएस शंकरपुरवा में शिफ्ट करवाएं. वहीं पर पठन-पाठन संबंधी समस्त कार्यवाही संचालित कराएं. उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को पर्याप्त, जरूरी एव मुकम्मल चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं.'

यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा करते धरे गए 4920 यात्री, 35.97 लाख रुपये की हुई वसूली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.