लखीमपुर खीरी: जिले में रविवार को पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रवि वर्मा की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक के घर पहुंचा. राज्यसभा सदस्य ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों और भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई करे.
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक का सुनियोजित तरीके से कत्ल किया गया है. यह बहुत ही गंभीर घटना है. आज इसकी गूंज पूरे देश में हो रही है. अब सरकार को जवाब देना होगा. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व विधायक गरीबों की आवाज थे, गरीबों की उम्मीद रहे हैं. इन्होंने गरीबों की लड़ाइयां लड़ी हैं. अब इनकी लड़ाई गरीब लड़ेगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर के त्रिकोलिया इलाके में कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें एक पक्ष के साथ खड़ी पुलिस से लोग आक्रोशित हो गए थे. इस दौरान हुए संघर्ष में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सीओ पलिया कुलदीप कुकरेती को हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. आईजी लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है.