ETV Bharat / state

लखीमपुर: सिर पर आग के शोले रख इंद्र को प्रसन्न करने में जुटा है यह सन्यासी - lakhimpur tapasya

बारिश की खातिर एक बाबा ने हठयोग शुरू किया है. वह कड़ी धूप में अपने आस-पास आग जलाकर और सिर पर आग रखकर भगवान इंद्र को प्रसन्न करने में लगे हैं.

बारिश के लिए तपस्या करता सन्यासी.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:24 AM IST

लखीमपुर: पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है. ऐसे में जिले में एक बाबा सिर पर आग के शोलों को रखकर भगवान इंद्र की साधना में लगे हुए हैं. बाबा का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती तब तक उनकी यह तपस्या जारी रहेगी.

बारिश के लिए तपस्या करता सन्यासी.
  • फरधान कोतवाली के पिपरा करमचंद गांव में बाबा लखनदास त्यागी बारिश कराने के लिए तप कर रहे हैं.
  • बाबा अपने सिर पर केले के पत्तों को बांध मिट्टी के बर्तन में आग के शोले रखकर तप कर रहे हैं.
  • बाबा ने अपने आस-पास उपले जला रखी है.
  • तेज धूप में बाबा भगवान इंद्र को प्रसन्न करने में जुटे हुए हैं.

बाबा लखनदास का कहना है कि उनके इस तप से भगवान प्रसन्न होंगे और झमाझम बरसात होगी. कलयुग में पाप बढ़ने से ही बारिश कम होती जा रही है. पानी की कमी से सब बेहाल हैं. भारी तादात में लोग बाबा की इस अनोखी तपस्या को देखने पहुंच रहे हैं.

लखीमपुर: पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है. ऐसे में जिले में एक बाबा सिर पर आग के शोलों को रखकर भगवान इंद्र की साधना में लगे हुए हैं. बाबा का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती तब तक उनकी यह तपस्या जारी रहेगी.

बारिश के लिए तपस्या करता सन्यासी.
  • फरधान कोतवाली के पिपरा करमचंद गांव में बाबा लखनदास त्यागी बारिश कराने के लिए तप कर रहे हैं.
  • बाबा अपने सिर पर केले के पत्तों को बांध मिट्टी के बर्तन में आग के शोले रखकर तप कर रहे हैं.
  • बाबा ने अपने आस-पास उपले जला रखी है.
  • तेज धूप में बाबा भगवान इंद्र को प्रसन्न करने में जुटे हुए हैं.

बाबा लखनदास का कहना है कि उनके इस तप से भगवान प्रसन्न होंगे और झमाझम बरसात होगी. कलयुग में पाप बढ़ने से ही बारिश कम होती जा रही है. पानी की कमी से सब बेहाल हैं. भारी तादात में लोग बाबा की इस अनोखी तपस्या को देखने पहुंच रहे हैं.

Intro:लखीमपुर-पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी में तप रहा है ऐसे में यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक बाबा सर पर आग के शोलों को रखकर भगवान इंद्र की साधना में लग गए हैं। बाबा का कहना है कि जब तक भगवान बारिश नहीं कराते तब तक उनकी ये तपस्या जारी रहेगी।
जिले के फरधान कोतवाली इलाके के पिपरा करमचन्द गाँव में खुले आसमान में तपती धूप में बाबा लखन दास त्यागी बारिश कराने के प्रण के साथ धूनी रमा चुके हैं। Body:बाबा अपने सर पर केले के पत्तो को बांध मिट्टी के बर्तन में आग के शोले रखकर तप कर रहे। बाबा ने अपने आसपास भी पचास से ज्यादा उपलों की आग जला रखी है। तेज धूप में बाबा भगवान इंद्र को प्रसन्न करने में जुटे हुए हैं।
100 बरस के हो गए बाबा लखनदास का कहना है कि उनके इस तप से भगवान प्रसन्न होंगे। और झमाझम बरसात होगी। बाबा कहते हैं कलयुग में पाप बढ़ने से ही बारिश कम होती जा रही। पानी की कमी से सब बेहाल हैं। अगर मनुष्य न सँभला तो अनर्थ हो जाएगा। Conclusion:बाबा की साधना की खबर दूर दूर तक पहुंच रही। भारी तादात में लोग बाबा की इस अनोखी तपस्या को देखने पहुँच रहे। बाबा की तपस्या देखने आई गीता कहती हैं गर्मी से सब बेहाल हैं किसान पशु पक्षी से लेकर धरती भी तप रही। ऐसे में इंद्र भगवान से सब लोग दुआ मांग रहे कि बारिश हो। और लोगों को राहत मिले। फिलहाल इलाके में बाबा की अनोखी तपस्या की चर्चा दूर दूर तक फैल गई है। बाबा का दावा है कि ऊ की तपस्या से दो दिन में जरूर बारिश होगी।
बाइट लखनदास बाबा
बाइट गीता(भक्त)
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.