लखीमपुर: पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है. ऐसे में जिले में एक बाबा सिर पर आग के शोलों को रखकर भगवान इंद्र की साधना में लगे हुए हैं. बाबा का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती तब तक उनकी यह तपस्या जारी रहेगी.
- फरधान कोतवाली के पिपरा करमचंद गांव में बाबा लखनदास त्यागी बारिश कराने के लिए तप कर रहे हैं.
- बाबा अपने सिर पर केले के पत्तों को बांध मिट्टी के बर्तन में आग के शोले रखकर तप कर रहे हैं.
- बाबा ने अपने आस-पास उपले जला रखी है.
- तेज धूप में बाबा भगवान इंद्र को प्रसन्न करने में जुटे हुए हैं.
बाबा लखनदास का कहना है कि उनके इस तप से भगवान प्रसन्न होंगे और झमाझम बरसात होगी. कलयुग में पाप बढ़ने से ही बारिश कम होती जा रही है. पानी की कमी से सब बेहाल हैं. भारी तादात में लोग बाबा की इस अनोखी तपस्या को देखने पहुंच रहे हैं.