लखीमपुर खीरीः एक दिवसीय दौरे पर पहुंची विहिप नेता साध्वी प्राची ने पहले सुप्रसिद्ध मां संकटा देवी के दर्शन किया. इसके बाद अर्बन कॉपरेटिव बैंक में होने वाली बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान ETV BHARAT से साध्वी प्राची ने खास बातचीत की. साध्वी ने बातचीत के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अपने विचार व्यक्त किए.
साध्वी प्राची ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लगभग 20 साल पहले लागू हो जाना चाहिए था. जिनके दो से अधिक बच्चे हैं, उनके लिए भी कानून बने. उन्होंने कहा कि ऐसा न हो हिंदुओं के दो बच्चे हो और लोगों के 20- 40 बच्चे हों, इसलिए प्रतिबंध सब पर लगना चाहिए. जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं, उनको सरकारी सुविधाएं बंद कर देनी चाहिए. वोट का अधिकार भी बंद कर देना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण कानून के मायने सब को मानने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि योगी को अभी सत्ता में 4 साल हुए हैं.जनता की मांग थी, इसलिए योगीजी को सत्ता में बैठाया गया था. लेकिन देर आए दुरुस्त आए, कोई बात नहीं जल्दी से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो.
साध्वी प्राची ने कहा जिनके पहले से ज्यादा बच्चे हैं, उन पर यह कानून लागू नहीं होगा. जब यह कानून लागू होगा तभी से इसकी प्रक्रिया चालू होगी. आजादी के बाद 1956 का जो कानून है, अगर वह लागू होता है तो हिंदुस्तान स्वर्ग बन जाएगा. साध्वी प्राची ने कहा उत्तर प्रदेश में पहले भी बहुत सारे दल के लोग आए, सभी दलों ने गठबंधन किया था. ओवैसी भी आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी भी आ रही है. लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, योगी जी ही सरकार बनाएंगे. योगी ही सक्षम हैं उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के लिए.
इसे भी पढ़ें-दो से अधिक बच्चे वालों से छीन लेना चाहिए मतदान का अधिकारः साध्वी प्राची
साध्वी ने कहा कि ओवैसी बोल रहे हैं कि इस बार अल्लाह योगी को हराएंगे. लेकिन ओवैसी यह बताएं अल्लाह निर्दलीय लड़ेंगे या गठबंधन से लड़ेंगे. प्राची ने कहा कि चुनाव को मजाक न समझें, यूपी में योगी ही आएंगे. उन्होंने कहा कि औवैसी अपने घर बैठो. हैदराबाद से बाहर निकलोगे तो जो हश्र बिहार में हुआ, वही यूपी में होगा.