लखीमपुर खीरी: 28 अगस्त को आरपीएफ के दारोगा रणजीत कुमार ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया था. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर को रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने गंभीरता से लिया और आरपीएफ अफसरों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद आरपीएफ के दारोगा रणजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बरेली: रिटायर्ड दारोगा और उसके भाई से परेशान कारोबारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
क्या था मामला-
- बीते बुधवार को लखीमपुर खीरी से ब्रॉड गेज लाइन का उद्घाटन होना था.
- रेलवे स्टेशन से गाड़ी को हरी झंडी दिखाई जानी थी.
- जिसके लिए रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी डी एस कॉलेज मैदान में आए थे.
- 3 साल बाद चल रही रेल को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह था.
- 3 जिले के हजारों लोग रेल का उद्घाटन देखने के लिए आए थे.
- इसी बीच एक छात्र को आरपीएफ दरोगा रणजीत कुमार ने पकड़ लिया.
- बिना टिकट के आरोप में छात्र को एक कक्ष में लेकर गये.
- जिसके बाद छात्र को आरपीएफ के दरोगा ने थप्पड़ मार दिया.
- यह तस्वीर ईटीवी के कैमरे में कैद हो गई ईटीवी ने प्रमुखता से इस खबर को चलाया था.
- आरपीएफ के आईजी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया और एसआई रणजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया.
- एसआई रणजीत कुमार के खिलाफ आरपीएफ विभागीय जांच भी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर: बेटे के हत्या का इंसाफ पाने के लिये दर-दर भटक रहा मजबूर पिता