लखीमपुर खीरी: जिले में आर्मी से रिटायर्ड एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. प्राथमिक इलाज करने के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने बताया है कि रिटायर्ड आर्मी के जवान को अपनी पत्नी पर शक था, जिसके कारण उसने अपनी पत्नी पर गोली चलाई. परिजनों ने महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालात गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि राजाजीपुरम मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी के अनूप कुमार मिश्रा की पत्नी आरती मिश्रा को गुरुवार की रात को किसी ने गोली मार दी. लेकिन जब पुलिस मामले के तह तक गई तो पता चला कि गोली किसी और ने नहीं, बल्कि अनूप कुमार मिश्रा ने ही चलाई थी.
एसपी संजीव सुमन का कहना है कि सदर थाना क्षेत्र में रात को सूचना मिली कि एक महिला को उसके घर में गोली मार दी गई है. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों से पूछताछ की. इसी क्रम में उनके किरायेदार को भी बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई. शुरुआत में तो किराएदार कुछ बताने को तैयार नहीं था, लेकिन जब आराम से पूछताछ की तो उसने बताया कि गोली उसके पति ने मारा है. जब गोली चली तो वह उसकी आवाज सुनकर नीचे आया और देखा कि बंदूक अनूप मिश्रा के हाथ में है. जब उसने अनूप को रोकना चाहा तो उसने उसके ऊपर भी बंदूक तान दी. हालांकि किरायेदार डर के कारण अब तक खुलकर कुछ बता नहीं पाया है.
यह भी पढ़ें: असलहे के दम पर युवक से लूटपाट, बाइक व पैसे लूटकर बदमाश फरार
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आगे बताया कि सदर कोतवाली में इस मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पति अनूप को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने गोली मारी दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें में लगा दी गई.