लखीमपुर खीरी: कोरोना महामारी के बीच प्री-मानसून बारिश ने ही लखीमपुर खीरी नगर पालिका की पोल खोल दी है. बीते दिनों अचानक हुई मूसलाधार बारिश के बाद पलिया तहसील क्षेत्र की कई सड़कों और गलियों में नाले ओवरफ्लो होकर बहने लगे. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.
पलिया तहसील में रोड पर बारिश का पानी दिनभर जमा रहा. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. झमाझम बारिश से आसपास के घरों में भी पानी घुस गया. जरा सी बारिश ने ही पूरे तहसील को टापू बना दिया. लोगों के दुकानों और घरों में डेढ़ से दो फुट फुट पानी भर गया. लेकिन पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.
वहीं इस ओर नगर पालिका के ध्यान न देने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. यहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के चलते पलिया तहसील की मुख्य सड़कों के साथ इकरामनगर, माहीगिरान, रंगरेजान सहित अन्य मोहले जलमग्न हो गए और कई घरों के अंदर गंदा पानी भर गया.