लखीमपुर खीरीः पलिया कस्बे में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव कराने आई महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. महिला के घरवालों ने नर्सिंग होम स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला और बच्चे का शव लेकर नर्सिंग होम पर रख परिजन प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने नर्सिंग होम पहुंचकर मामले को शान्त कराया. परिजनों ने पलिया कोतवाली में नर्सिंग होम के खिलाफ लापरवाही से इलाज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. इस मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.
सम्पपूर्णानगर थाना इलाके के भानपुर खजुरिया निवासी उमेश कुमार राजभर की पत्नी सोनिया को प्रसव पीड़ा हुई, तो उमेश शनिवार की सुबह पत्नी सोनिया को लेकर पलिया दौड़े. सरकारी अस्पताल में कोई नहीं मिला, तो मोहल्ला टेहरा में छह महीने पहले शुरू हुए सौभाग्य नर्सिंग होम लेकर पहुंच गए. नर्सिंग होम स्टाफ ने सोनिया को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया, लेकिन थोड़ी देर में सोनिया की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे ले जाने को कह दिया.
उमेश पत्नी को लेकर भीरा वनबीट अस्पताल पहुंचे, जहां महिला को मृत बताया गया. इसके बाद उमेश के होश उड़ गए. उमेश पत्नी के शव को लेकर सौभाग्य नर्सिंग होम पहुंचे और नर्सिंग होम स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. वहीं पुलिस पहुंचने से पहले नर्सिंग होम स्टाफ फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम के बैनर पर रजिस्ट्रेशन नम्बर तो पड़ा है, लेकिन यहां कोई प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं आते. किसी आरबी सिंह और स्त्री रोग विशेषज्ञ आफरीन का नाम पड़ा है. इंस्पेक्टर पलिया ने बताया कि उमेश की तरफ से एक तहरीर मिली है. महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है. मौके पर पुलिस बल तैनात है, जांच की जा रही है.
जिले में नर्सिंग होम्स की बाढ़
बताया जा रहा है कि इस समय जिले में नर्सिंग होम्स की बाढ़ आ गई है. शहर के आसपास और आउटर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग होम के बोर्ड लगे हैं. आरोप है कि इन नर्सिंग होम्स में डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ नहीं होता है. आरोप है कि सीएमओ मनोज अग्रवाल ऐसे फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं करते हैं, जिससे भोली-भाली जनता की जान जा रही है.