लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पहल की गई है. दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारी पालतू हाथियों की सेवा में लगे महावत और कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के टिप्स दे रहे हैं.
दुधवा के पालतू हाथियों की देखरेख में लगे महावत पहले साफ पानी से हाथ धुलते हैं फिर हाथों को सैनिटाइज कर के ही हाथियों को छूते हैं. कर्मचारियों को सही तरीके बताने पहुंचे दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने पहले हाथ धुले फिर हाथ सैनिटाइज करने के बाद दुधवा के पालतू हाथियों को अपने हाथों से रोटी भी खिलाई और कर्मचारियों को इसी तरह से करने के निर्देश दिए.
इन दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में अलग-अलग जगह रह रहे करीब 24 पालतू हाथियों को सलूकापुर में एक जगह शिफ्ट कर दिया गया है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर सभी हाथियों को एक दूसरे से दूर भी रखा गया है. दुधवा के पालतू हाथियों की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. महावत हाथियों को सुबह शाम साफ पानी से नहलाते हैं.
इन पालतू हाथियों के लिए जो हाथी चारा लेने जाता है उस हाथी को करीब 8 घंटे तक सभी हाथियों से अलग रखकर उसका विशेष ख्याल रखा जाता है. पालतू हाथियों के ऊपर रखे गए बिस्तर को भी नियमित रूप से धूप में सुखाया जाता है, जिससे कोई भी वायरस उनके बिस्तर में न रह जाए.