लखीमपुर खीरी: जनपद में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से ईद के मद्देनदर बैठक की. मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वे ईद घर मे ही रहकर मनाएं.
डीएम ने सरकार के नियम और कानून से धर्मगुरुओं को अवगत कराया. डीएम ने कहा कि सभी पूजा स्थल बंद हैं. ईदगाह पर भीड़ जमा न हो, इसकी व्यवस्था धर्मगुरुओं को करनी है. धार्मिक जुलूस पूरी तरह से बंद हैं. डीएम ने कहा कि इस ईद को लोग घरों में रहकर सद्भभाव से मनाएं.
एसपी पूनम ने बैठक में कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन त्योहारों पर जरूर हो. ऐसी व्यवस्था करना है कि लोग ईदगाह न जाकर घरों में ही नमाज पढ़ें. एसपी ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में भीड़ इकट्ठी न हो ये सबको देखना है.