ETV Bharat / state

जनवरी में फिर आ रही किसान सम्मान निधि, लेनी है तो किसान कर लें ये काम - लखीमपुर खीरी किसानों की ई केवाईसी

लखीमपुर खीरी के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए ई केवाईसी कराना होगा. तभी उनको यह मिल पाएगी. जो किसान इसमें लापरवाही करेंगे, उनको यह किस्त नहीं मिलेगी.

किसान सम्मान निधि
किसान सम्मान निधि
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:40 AM IST

लखीमपुर खीरी: जनवरी के इस महीने में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त आनी है. लेकिन, किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को जल्द से जल्द ई केवाईसी कराना होगा. तभी किसानों को सम्मान निधि की अगली क़िस्त मिलेगी.
लखीमपुर खीरी जिले के उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्र कहते हैं कि किसानों को जल्द से जल्द ई केवाईसी करवा लेनी चाहिए. पीएम सम्मान निधि की अगली क़िस्त आने वाली है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों का ई केवाईसी कराना जरूरी है. लेकिन, किसान लापरवाही कर रहे हैं और 2000 रुपये के लाभ से वंचित हो रहे हैं.

लखीमपुर खीरी में किसान ई केवाईसी कराने में लापरवाही बरत रहे हैं. अभी तक मात्र 67 प्रतिशत कृषकों का ही ई केवाईसी हो पाया है. 33 प्रतिशत किसानों ने (217986) ई केवाईसी नहीं किया है. भारत सरकार ने ये निर्देश दिया है कि जनवरी में मिलने वाली अगली किस्त का भुगतान केवल उन्हीं किसानों को किया जाएगा, जिनकी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.

उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने कहा कि पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक, पीएम किसान के रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई केवाईसी जरूरी है. इसमें किसानों को सलाह दी कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ई केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें. सभी किसानों से अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक पीएम किसान पंजीकरण का ई केवाईसी नहीं कराया है, वह स्वयं अथवा जनसुविधा केंद्र के माध्यम से अपना ई केवाईसी 15 जनवरी तक अवश्य पूर्ण करा लें. अन्यथा योजना से मिलने वाली अगली किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा.

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें. इसके बाद यहां मांगी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. अब 'Farmers Corner' के ऑप्शन (Beneficiary Status) पर क्लिक करें. अब किसान अपना मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या लिखकर स्टेटस देख सकते हैं. इसमें अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं. इसमें धनराशि न प्राप्त होने की दशा में कारण भी दिखेगा.

यह भी पढ़ें: एलडीए ने राजधानी में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की रखी आधारशिला

लखीमपुर खीरी: जनवरी के इस महीने में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त आनी है. लेकिन, किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को जल्द से जल्द ई केवाईसी कराना होगा. तभी किसानों को सम्मान निधि की अगली क़िस्त मिलेगी.
लखीमपुर खीरी जिले के उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्र कहते हैं कि किसानों को जल्द से जल्द ई केवाईसी करवा लेनी चाहिए. पीएम सम्मान निधि की अगली क़िस्त आने वाली है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों का ई केवाईसी कराना जरूरी है. लेकिन, किसान लापरवाही कर रहे हैं और 2000 रुपये के लाभ से वंचित हो रहे हैं.

लखीमपुर खीरी में किसान ई केवाईसी कराने में लापरवाही बरत रहे हैं. अभी तक मात्र 67 प्रतिशत कृषकों का ही ई केवाईसी हो पाया है. 33 प्रतिशत किसानों ने (217986) ई केवाईसी नहीं किया है. भारत सरकार ने ये निर्देश दिया है कि जनवरी में मिलने वाली अगली किस्त का भुगतान केवल उन्हीं किसानों को किया जाएगा, जिनकी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.

उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने कहा कि पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक, पीएम किसान के रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई केवाईसी जरूरी है. इसमें किसानों को सलाह दी कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ई केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें. सभी किसानों से अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक पीएम किसान पंजीकरण का ई केवाईसी नहीं कराया है, वह स्वयं अथवा जनसुविधा केंद्र के माध्यम से अपना ई केवाईसी 15 जनवरी तक अवश्य पूर्ण करा लें. अन्यथा योजना से मिलने वाली अगली किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा.

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें. इसके बाद यहां मांगी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. अब 'Farmers Corner' के ऑप्शन (Beneficiary Status) पर क्लिक करें. अब किसान अपना मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या लिखकर स्टेटस देख सकते हैं. इसमें अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं. इसमें धनराशि न प्राप्त होने की दशा में कारण भी दिखेगा.

यह भी पढ़ें: एलडीए ने राजधानी में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की रखी आधारशिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.