लखीमपुर खीरी: तराई के जंगलों में दो पैरों पर खड़े भालू की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह भालू जंगल में कच्चे रास्ते पर अपने पिछले दोनों पैरों पर खड़ा है. दूर से लग रहा है कि भालू गले मे माला पहने हुए हैं. साल के जंगलों में भालू की यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस तस्वीर को शेयर किया है. वहीं भालू की यह तस्वीर खींचने वाले लखनऊ के वाइल्ड फोटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि ये तस्वीर मेरे जीवन की बेहतरीन तस्वीरों में एक है.
तराई के जंगल यूं तो बाघों, स्वैम्प डियर और हिरन की पांच प्रजातियों के लिए काफी मशहूर है. लेकिन इन घने बियावान जंगलों में भालुओं की भी अच्छी तादाद देखने को मिल रही है. इस खड़े भालू की तस्वीर को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टण्डन ने शेयर करते हुए लिखा है 'स्ट्रगलिंग फारेस्ट्स'. फोटो खींचने वाले लखनऊ के वाईल्ड लाइफ फोटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि ये तस्वीर मुझे पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तीन दिन पहले मिली थी, जब मैं सफारी पर था. ये मेरे जीवन की एक अच्छी तस्वीर साबित हुई है. जंगल में खड़ा भालू जैसे अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे जंगलों की देखभाल कर रहा हो. अब ये फोटो खूब वायरल हो रही है. तमाम सेलेब्रिटी और वाइल्ड लवर्स इस फोटो को शेयर कर रहे हैं.
सिद्धार्थ सिंह की दुधवा टाइगर रिजर्व की एक और फोटो पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शेयर कर चुके हैं, जब किशनपुर सेंचुरी में एक बाघिन अपने पांच शावकों के साथ जंगल में दिखी थी. पांच शावकों के साथ बाघिन की इस तस्वीर ने यूपी और भारत मे टाइगर कंजर्वेशन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और बाघों की तादात बढ़ाने में ग्लोबली तारीफ हुई थी. अब खड़े भालू की इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है.
दो पैरों पर खड़े भालू की तस्वीर वायरल, एक्ट्रेस रवीना टण्डन ने की तारीफ
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने पीलीभीत के जंगल में दो पैरों पर खड़े एक भालू की तस्वीर को अपने ट्वीटर हैंटल से शेयर किया है. इस फोटो को लखनऊ के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह ने खींचा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
लखीमपुर खीरी: तराई के जंगलों में दो पैरों पर खड़े भालू की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह भालू जंगल में कच्चे रास्ते पर अपने पिछले दोनों पैरों पर खड़ा है. दूर से लग रहा है कि भालू गले मे माला पहने हुए हैं. साल के जंगलों में भालू की यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस तस्वीर को शेयर किया है. वहीं भालू की यह तस्वीर खींचने वाले लखनऊ के वाइल्ड फोटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि ये तस्वीर मेरे जीवन की बेहतरीन तस्वीरों में एक है.
तराई के जंगल यूं तो बाघों, स्वैम्प डियर और हिरन की पांच प्रजातियों के लिए काफी मशहूर है. लेकिन इन घने बियावान जंगलों में भालुओं की भी अच्छी तादाद देखने को मिल रही है. इस खड़े भालू की तस्वीर को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टण्डन ने शेयर करते हुए लिखा है 'स्ट्रगलिंग फारेस्ट्स'. फोटो खींचने वाले लखनऊ के वाईल्ड लाइफ फोटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि ये तस्वीर मुझे पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तीन दिन पहले मिली थी, जब मैं सफारी पर था. ये मेरे जीवन की एक अच्छी तस्वीर साबित हुई है. जंगल में खड़ा भालू जैसे अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे जंगलों की देखभाल कर रहा हो. अब ये फोटो खूब वायरल हो रही है. तमाम सेलेब्रिटी और वाइल्ड लवर्स इस फोटो को शेयर कर रहे हैं.
सिद्धार्थ सिंह की दुधवा टाइगर रिजर्व की एक और फोटो पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शेयर कर चुके हैं, जब किशनपुर सेंचुरी में एक बाघिन अपने पांच शावकों के साथ जंगल में दिखी थी. पांच शावकों के साथ बाघिन की इस तस्वीर ने यूपी और भारत मे टाइगर कंजर्वेशन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और बाघों की तादात बढ़ाने में ग्लोबली तारीफ हुई थी. अब खड़े भालू की इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है.