लखीमपुर खीरी: जिले में हत्या के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक परिवार ने शव रखकर नेशनल हाईवे-730 जाम कर दिया. जिससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.
मितौली कोतवाली इलाके के जयपुर गांव में गुरुवार को नल पर बोरा धोने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे. इसमें शिल्पी नाम की एक विवाहिता की लाठी-डंडों से मारकर दूसरे पक्ष ने हत्या कर दी थी. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने छाव चौराहे पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे.
परिजनों का आरोप है कि शिल्पी की हत्या के बाद उन्हीं के परिवार पर पुलिस ने मुकदमा लिख दिया है. दूसरे पक्ष पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा लिखा है, जबकि 302 का मुकदमा लिखा जाना चाहिए. इसी मांग को लेकर के शिल्पी के पिता सोबरन और उसके परिवार वालों समेत तमाम रिश्तेदारछाव चौराहे पर शव रखकर बैठे हैं. करीब घंटे भर बाद पुलिस को इसकी खबर लगी, तब तक नेशनल हाईवे 730 पर लंबा जाम लग चुका था.
इंस्पेक्टर कोतवाली फतेह सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि जब तक 302 में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती, तब तक वह शव को नेशनल हाईवे से नहीं हटाएंगे. काफी देर बाद सीओ सदर विजय आनंद भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ परिजनों को धाराएं बढ़ाने का आश्वासन देते रहे, लेकिन परिजन इस बात पर अड़े रहे कि जब तक उनको लिखित में कोई आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वह किसी भी बात को नहीं मानेंगे.