ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः ODOP कार्यक्रम में जनता की जगह लगा कुत्ते-सांड का जमावड़ा - लखीमपुर खीरी खबर

लखीमपुर खीरी में ओडीओपी समागम का आयोजन जीआईसी ग्राउंड में किया गया. इस कार्यक्रम के में लोग तो नहीं पहुंचे, लेकिन स्थल पर सांड और कुत्तों का जमावड़ा लगा रहा.

सांढ़ और कुत्ते का जमावड़ा
सांढ़ और कुत्ते का जमावड़ा
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:04 AM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में ओडीओपी उद्यम समागम में अफसरों को सुनने के लिए लोग तो नहीं आए, लेकिन कुछ कुत्ते और सांड जरूर पहुंच गए. ओडीओपी समागम का आयोजन जीआईसी ग्राउंड में किया गया था. भारी भरकम बजट के बीच तमाम स्टॉल्स लगाई गईं, लेकिन इनमें ज्यादातर खाली रहीं. थारू क्राफ्ट की कुछ दुकानों के अलावा बाहरी जिलों से भी कुछ दुकानदारों ने प्रतिभाग किया.

सांड और कुत्ते का जमावड़ा.

कार्यक्रम के आखिरी दिन अफसर मंच से सरकार की तमाम योजनाएं गिना रहे थे. उद्यम लगाने के तरीके बता रहे थे, लेकिन मंच के सामने कुर्सियां सोफे खाली पड़े थे. एक भी आदमी सुनने वाला नहीं था.

बता दें, शनिवार को सांसद अजय मिश्र टेनी ने ओडीओपी उद्यम समागम का फीता काटकर उद्घाटन किया था. तब अफसर भी लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे. सांसद जी भी खुश होकर चले गए. अफसरों ने भी फोटो खिंचाकर कार्यक्रम से पल्ला झाड़ लिया.

लखीमपुर खीरीः जिले में ओडीओपी उद्यम समागम में अफसरों को सुनने के लिए लोग तो नहीं आए, लेकिन कुछ कुत्ते और सांड जरूर पहुंच गए. ओडीओपी समागम का आयोजन जीआईसी ग्राउंड में किया गया था. भारी भरकम बजट के बीच तमाम स्टॉल्स लगाई गईं, लेकिन इनमें ज्यादातर खाली रहीं. थारू क्राफ्ट की कुछ दुकानों के अलावा बाहरी जिलों से भी कुछ दुकानदारों ने प्रतिभाग किया.

सांड और कुत्ते का जमावड़ा.

कार्यक्रम के आखिरी दिन अफसर मंच से सरकार की तमाम योजनाएं गिना रहे थे. उद्यम लगाने के तरीके बता रहे थे, लेकिन मंच के सामने कुर्सियां सोफे खाली पड़े थे. एक भी आदमी सुनने वाला नहीं था.

बता दें, शनिवार को सांसद अजय मिश्र टेनी ने ओडीओपी उद्यम समागम का फीता काटकर उद्घाटन किया था. तब अफसर भी लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे. सांसद जी भी खुश होकर चले गए. अफसरों ने भी फोटो खिंचाकर कार्यक्रम से पल्ला झाड़ लिया.

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में ऑडियो युद्धम समागम में अफसरों को सुनने के लिए लोग तो नहीं आए बल्कि कुछ कुत्ते और सांड जरूर उनको सुनते रहे। लापरवाही की इंतिहा यहां तक रही कि मनसे अफसर बोलते रहे साल गमले चढ़ते रहे और कुत्ते अठखेलियां करते रहे।
लखीमपुर खीरी जिले में ओडीओपी समागम का आयोजन जीआईसी ग्राउंड में किया गया। भारीभरकम बजट के बीच तमाम स्टॉल्स लगाई गई। पर इनमें ज्यादातर खाली रहीं।
थारू क्राफ्ट की कुछ दुकानों के अलावा बाहरी जिलों से भी कुछ दुकानदारों ने प्रतिभाग किया।


Body:पर गजब तब हो गया जब आखिरी दिन मंच से अफसर बोल रहे थे पर पंडाल में एक भी आदमी नहीं था। परिंदा तक नहीं। हाँ अफसर मंच से सरकार की तमाम योजनाएं गिना रहे थे। उद्यम लगाने के तरीके बता रहे थे। पैरों पर खड़े होने की बात भी कर रहे थे। पर मंच के सामने कुर्सियाँ सोफे खाली पड़े थे। एक आदमी सुनने वाला नहीं था। कुछ कुत्ते लोट रहे थे तो सांढ़ गमलों को चर रहे थे। अफसर फिर भी बोल रहे थे।
शनिवार को सांसद अजय मिश्र टेनी ने ओडीओपी उद्यम समागम का फीता काटकर उद्घाटन किया तब अफसर भी लाव लश्कर के साथ है साँसद जी भी खुश हो कर चले गए अफसरों ने भी फोटो खिंचा कर कार्यक्रम से पल्ला झाड़ लिया।


Conclusion:मंच से अफसर सरकार की योजनाएं गिनाते रहे। पर न कोई सुनने वाला था। न अमल करने वाला। मंच के सामने कुछ कुत्ते अठखेलियाँ कर रहे थे। सांढ़ गमले कर रहे थे। फिर भी अफसर बोले जा रहे थे।
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
-------------------
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.