ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः भतीजों ने पहले चाची के साथ पी शराब, फिर उतारा मौत के घाट - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक महिला की उसके ही भतीजों ने हत्या कर दी. वारदात शहर के बीचों-बीच सदर कोतवाली के टैक्सी स्टैंड के पास की है.

भतीजों ने की चाची की हत्या.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:59 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में एक महिला की उसके ही भतीजों ने चिमटे से मार-मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि भतीजों और चाची ने मिलकर पहले रात में शराब पी फिर किसी बात पर झगड़ा हुआ. तैश में आए भतीजों ने चाची के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव नाली में फेंक दिया. पुलिस ने घटनास्थल से चिमटा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं.

भतीजों ने की चाची की हत्या.

महिला ने की थी दूसरी शादी-

  • सुबह पुलिस को खबर मिली कि टैक्सी स्टैंड के पास नाले में एक महिला का शव पड़ा है.
  • पुलिस ने पड़ताल की तो नाले के किनारे बनी झुग्गी में एक खून से सना चिमटा, एक लाठी और कुछ शराब की बोतलें मिली.
  • आशंका है कि महिला ने पहले शराब पी होगी और कहासुनी होने पर महिला की हत्या कर दी गई.
  • घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि मृतका 20 साल पहले दूसरी शादी कर सीतापुर जिले के हरगांव में रहती थी. महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों अभियुक्त रिश्ते में महिला के भतीजे लगते हैं.

लखीमपुर खीरीः जिले में एक महिला की उसके ही भतीजों ने चिमटे से मार-मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि भतीजों और चाची ने मिलकर पहले रात में शराब पी फिर किसी बात पर झगड़ा हुआ. तैश में आए भतीजों ने चाची के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव नाली में फेंक दिया. पुलिस ने घटनास्थल से चिमटा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं.

भतीजों ने की चाची की हत्या.

महिला ने की थी दूसरी शादी-

  • सुबह पुलिस को खबर मिली कि टैक्सी स्टैंड के पास नाले में एक महिला का शव पड़ा है.
  • पुलिस ने पड़ताल की तो नाले के किनारे बनी झुग्गी में एक खून से सना चिमटा, एक लाठी और कुछ शराब की बोतलें मिली.
  • आशंका है कि महिला ने पहले शराब पी होगी और कहासुनी होने पर महिला की हत्या कर दी गई.
  • घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि मृतका 20 साल पहले दूसरी शादी कर सीतापुर जिले के हरगांव में रहती थी. महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों अभियुक्त रिश्ते में महिला के भतीजे लगते हैं.

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक महिला की उसके ही भतीजों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भतीजों और चाची ने मिलकर पहले रात में शराब पी फिर किसी बात पर झगड़ा हुआ तैश में आए भतीजों ने चाची के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। शव नाली में फेंक दिया। वारदात शहर के बीचोबीच सदर कोतवाली के टैक्सी स्टैंड के पास का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने आलाकत्ल चिमटा भी बरामद किया है। आरोपी भतीजे फरार हैं।


Body:* शहर के गाँधी विद्यालय के पास नाले के किनारे राम कुमार की 55 साल की पत्नी कमला देवी हरगांव से आई हुई थी।
*कमलादेवी ने 20 साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। तब से कमला सीतापुर जिले के हरगांव में रहती थी।
*कमला अपने पुराने घर पर भी आती जाती रहती थी। और शराब पीने की शौकीन थी।
*सदर कोतवाली पुलिस को सुबह खबर मिली कि टैक्सी स्टैंड के पास नाले में महिला का शव पड़ा है।
*पुलिस ने पड़ताल की तो नाले किनारे बनी झुग्गी में एक खून से सना चिमटा,एक लाठी,कुछ शराब की बोतलें मिली हैं।
*आशंका है कि महिला ने पहले शराब पी होगी।।किसी बात पर अनबन हुई होगी। तो चिमटे से वार कर उसकी हत्या कर दी गई होगी। शव को नाले में डाल आरोपी फरार हो गए।


Conclusion:*इंस्पेक्टर सदर ने पहुंचकर शव को निकलवा पोस्टमार्टम को भेजा।
*महिला के बेटे भोला की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर को रिश्ते में महिला के भतीजे हैं पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
*आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आलाकत्ल मौकाए वारदात से पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
9984152598

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.