लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विधायक क्या टोना और टोटका से भी डरते हैं ? कुछ ऐसा ही मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह (MLA Lokendra Pratap Singh) ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि "यह हमारे खिलाफ हमारा फोटो रखकर टोना कर रहे हैं. इनको पता नहीं कि मैं भोलेनाथ का अनन्य भक्त हूं. ऐसे टोटकों से उनका कुछ नहीं होने वाला है".
विधायक ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा
मोहम्मदी के बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के फेसबुक पर एक फोटो की पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं. उनके समर्थक पक्ष में तो विरोधी विधायक को तंत्र-मंत्र और टोना-टोटका मानने वाला बता रहे हैं. हालांकि विधायक ने कहा कि वो किसी प्रकार के टोने टोटके और तंत्र मंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं. विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक दलीय में लाल कपड़ा पड़ा हुआ है, उसके अंदर विधायक लोकेंद्र बहादुर सिंह का एक चुनाव प्रचार का फोटो रखा हुआ है. जिसमें उनकी तस्वीर के ऊपर फूल,चावल और सिंदूर समेत तमाम सामान रखा हुआ है. विधायक ने इस फोटो को शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा है कि उनके खिलाफ टोने टोटके किए जा रहे हैं.
टोना टोटका वाले को बताया विकृत मानसिकता का
विधायक ने आगे लिखा कि हमारी फोटो रखकर टोना टोटका किया जा रहा है. इनको पता नहीं है कि वह भोलेनाथ के अनन्य भक्त हैं. ऐसे टोटकों से उन्हें कुछ नहीं होने वाला है. अगर ऐसी विकृत मानसिकता के लोग आज बीसवीं सदी में जब हमारा विज्ञान चन्द्रमा पर पहुंच गया है. तब भी ये लोग टोना टोटकों पर भरोसा करते हैं. ईश्वर आपको सद्बुद्धि दे. मेरी शुभकामनाएं और शुभ आशीर्वाद आपको".
गांव के समर्थक ने देखा
इस पोस्ट के आने के बाद उनके समर्थक जय भोलेनाथ करके उनका समर्थन करने लगे. इस दौरान कुछ लोग विधायक को ट्रोल कर कहने लगे कि बीजेपी के विधायक आज भी टोने टोटके पर विश्वास करते हैं. हालांकि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनके गांव के पास के रास्ते में ये टोटका उनके गांव के एक समर्थक ने देखा. वह खुद उस रास्ते पर कभी नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी प्रकार के टोने टोटके को नहीं मानते हैं. उन्होंने यह पोस्ट फेसबुक पर इसलिए कि क्योंकि विरोधियों की नजर उन पर है.
यह भी पढे़ं- बीजेपी विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बोले-'असहाय होकर लोगों को मरता देख रहा हूं'