लखीमपुर खीरीः लखनऊ(luknow), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) समेत तराई के 12 से ज्यादा जिलों में मौसम का मिजाज बिगाड़ सकता है. शाम को इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी से अपील की है कि इसे लेकर लोग सतर्क रहें.
मौसम विभाग ने जौनपुर, सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर, बलरामपुर, अयोध्या, बाराबंकी, श्रावस्ती,बहराइच लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर समेत मुरादाबाद के डीएम को अलर्ट भेजा है. इसके मुताबिक शाम चार बजे से साढ़े सात बजे तक तेज हवा के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है. बिजली कड़कने की भी संभावना है.
इसके अलावा कानपुर, लखनऊ, कन्नौज, उन्नाव रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज और संत रविदासनगर को भी अलर्ट भेजा गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के आसपास के जिलों के लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है. कहा है कि शाम को 40 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही बारिश होने की संभावना है. शाम को लोग एहतियात बरतें. खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि बारिश के दौरान पक्के घरों में रहें. कच्चे घरों व झोपड़ियों में शरण न लें.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी