लखीमपुर खीरी : नेपाल में पहाड़ों पर हुई बारिश से मोहाना नदी उफन पर है. इससे भारत के मैदानी इलाकों के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. रननगर, डांगा समेत खकरौला एसएसबी की बीओपी भी बाढ़ के पानी से घिर गई हैं.
कौडियाला घाट गुरुद्वारे को जाने वाली रोड को भी पानी की तेज धार ने काट दिया है. पुलिया पर तेज बहाव चल रहा है. वहीं रननगर गांव का 18 साल का लड़का साहब सिंह भी बाढ़ के पानी में बह गया. जिसका पता तीन दिन बाद भी नहीं लग सका है. कई लोगों का घर भी बाढ़ की वज़ह से गिर गया.
मोहाना नदी में बाढ़ से आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया है. एसडीएम और तहसीलदार निघासन ने मोटरबोट से इस इलाके का दौरा किया. साथ ही राहत बचाव कार्यों के लिए लेखपालों को निर्देश दिया है.
वहीं बॉर्डर के पार नेपाल में भी बाढ़ के पानी ने भारी तबाही मचाई है. नेपाल के टिकापुर, भजनी, कृष्णा नगर, गोल चौराहा और मोहनपुर गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. नेपाल सशस्त्र प्रहरी और पुलिस की टीमें बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं.