लखीमपुर खीरी: पहाड़ों पर हुई झमाझम बारिश ने मैदानी इलाकों की नदियों को लबालब कर दिया है. खीरी जिले में शारदा घाघरा, सुहेली और मोहाना नदियां उफान पर हैं. बुधवार रात तिकोनियां में एक युवक नदी की तेज धार में बह गया. युवक मोटरसाइकिल से सड़क पर बह रहे पानी में बाइक से जा रहा था. मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों के तमाम घरों में पानी भर गया है. लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं.
तिकोनियां कोतवाली इलाके के रननगर में 18 वर्षीय रंजीत सिंह तेज धार में बह गया. पुलिस और ग्रामीणों को उसकी बाइक मिली है पर रंजीत का पता नहीं चल सका है. इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनियां इलाके के रननगर, गंगानगर, दारा बोझी, इंदर नगर, सूरतनगर, जसनगर, नयापिण्ड आदि आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी दर्जनों घरों में घुस गया है. तिकोनियां इलाके को नेपाल और बॉर्डर के गांवों से जोड़ने वाले तमाम गांवों में भी पानी भरने से रास्ते बंद हो गए हैं.
उधर मोहाना नदी के कटान का डर भी ग्रामीणों में है. वहीं कौडियाला घाट गुरुद्वारे को आने वाले रपटे पुल पर भी ग्रामीणों ने हादसों से बचने को रस्सियां बांधी हैं. शारदा नदी पीलीभीत जिले के ट्रांस शारदा इलाके से लेकर खीरी जिले के धौरहरा तक अपना कहर बरपाने लगी है. नदी कई जगह जमीन काटने लगी है. शारदा बैराज से एक लाख साठ हजार क्यूसेक पानी रिलीज हो रहा है.
उत्तराखण्ड के बनबसा बैराज से 1 लाख 61 हजार क्यूसेक पानी रिलीज हो रहा है. बुधवार को शारदा बैराज पर 49 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. गिरिजा बैराज पर 83 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. वहीं बनबसा बैराज पर 79 मिलीमीटर बारिश को रिकार्ड किया गया. पलिया में 52 एमएम बारिश हुई. मैदानी और पहाड़ी इलाको में मानसूनी तेज बारिश अब नदियां रौद्र रूप अख्तियार करने की ओर बढ़ रही हैं.
प्रसाशन ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को बाढ़ पर नजर रखने को कहा है. वहीं सिंचाई विभाग और बाढ़ खण्ड को भी तटबन्धों की निगरानी के निर्देश दिए हैं.