ETV Bharat / state

लखीमपुर: बच्चा चोरी के शक में भीड़ बौखलाई, विक्षिप्त महिला की जमकर पिटाई - lakhimpur kheri news today

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भीड़ ने विक्षिप्त महिला को बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया. बौखलाई भीड़ ने महिला को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया.

बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला को पीटा.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:01 AM IST

लखीमपुर: पुलिस की लाख अपील और कोशिशों के बाद भी यूपी में बच्चा चोर के शक में भीड़ की आक्रामकता रुक नहीं रही. जिले में शुक्रवार को हैदराबाद कोतवाली इलाके में एक विक्षिप्त महिला को भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को काबू कर महिला का मेडिकल कराया. पुलिस महिला के बारे में तस्दीक कर रही है कि वह कहां की रहने वाली है.

बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला की पिटाई.

भीड़ ने विक्षिप्त महिला की जमकर पिटाई की

  • हैदराबाद कोतवाली इलाके के अहमदनगर के पास एक विक्षिप्त महिला सड़क पर जा रही थी.
  • महिला को स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया और पीटने लगे.
  • कुछ लोग महिला से उसका आधार कार्ड मांग रहे थे.
  • महिला के पास से एक पालीथीन मिली जिसमें कुछ कागजात पड़े थे.
  • देखते ही देखते महिला को भीड़ पीटने लगी.
  • महिला ने रोते हुए कहा कि वह बच्चा चोर नहीं है, पर भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी.

पढ़ें- लखीमपुर खीरीः बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला को पीटा

भीड़ में शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज होगा. रासुका तक की कार्रवाई के आदेश हो चुके हैं.
-शैलेन्द्र लाल, एएसपी

लखीमपुर: पुलिस की लाख अपील और कोशिशों के बाद भी यूपी में बच्चा चोर के शक में भीड़ की आक्रामकता रुक नहीं रही. जिले में शुक्रवार को हैदराबाद कोतवाली इलाके में एक विक्षिप्त महिला को भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को काबू कर महिला का मेडिकल कराया. पुलिस महिला के बारे में तस्दीक कर रही है कि वह कहां की रहने वाली है.

बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला की पिटाई.

भीड़ ने विक्षिप्त महिला की जमकर पिटाई की

  • हैदराबाद कोतवाली इलाके के अहमदनगर के पास एक विक्षिप्त महिला सड़क पर जा रही थी.
  • महिला को स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया और पीटने लगे.
  • कुछ लोग महिला से उसका आधार कार्ड मांग रहे थे.
  • महिला के पास से एक पालीथीन मिली जिसमें कुछ कागजात पड़े थे.
  • देखते ही देखते महिला को भीड़ पीटने लगी.
  • महिला ने रोते हुए कहा कि वह बच्चा चोर नहीं है, पर भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी.

पढ़ें- लखीमपुर खीरीः बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला को पीटा

भीड़ में शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज होगा. रासुका तक की कार्रवाई के आदेश हो चुके हैं.
-शैलेन्द्र लाल, एएसपी

Intro:लखीमपुर-पुलिस की लाख अपीलों,कोशिशों के बाद यूपी में बच्चा चोर के शक में भीड़ की आक्रामकता रुक नहीं रही। खीरी जिले में शुक्रवार को हैदराबाद कोतवाली इलाके में एक विक्षिप्त महिला को भीड़ ने बच्चा चोर के शक में पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने महिला को पेड़ से बाँध दिया। पुलिस मौके पर नहीं पहुँचती तो भीड़ महिला को मार डालती। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। पता कर रही है कि महिला कहाँ की है। एएसपी शैलेन्द्र लाल का कहना है,पीटने वालों की शिनाख्त की जा रही। सख्त कार्यवाई होगी।
Body:हैदराबाद बाद कोतवाली इलाके के अहमदनगर के पास एक महिला सड़क पर जा रही थी। कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि कुछ लोग आते हैं। महिला से कहते हैं कि वो बच्चा चोर है। इसके बाद धीरे धीरे धीरे भीड़ इकट्ठा होती है। कुछ लोग महिला से उसका आधार कार्ड मांगते हैं। महिला के पास से एक पालीथीन छीन कर कागजात निकालते हैं।
इसके बाद अमानवीयता की हद पार हो गई। महिला को भीड़ थप्पड़,घूसों और डंडों से पीटने लगती है। महिला रो रो कहती रहती है कि वो बच्चा चोर नहीं पर भीड़ नहीं मानती। कुछ लोग भीड़ में वीडियो बनाते रहते हैं।
Conclusion:कुछ लोग महिला को पेड़ से बांध देते है। फिर पीटते हैं। इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों ने जोर पकड़ रखा है।
खीरी जिले में इसके पहले सिंगाही में एक विक्षिप्त,भीरा में एक विक्षिप्त महिला और एक नेपाली युवक को पीटपीट भीड़ अधमरा कर चुकी है। इसके अलावा मितौली इलाके में रोडवेज बस के निरीक्षकों को भी गाड़ी समेत भीड़ बच्चा चोर समझ घेर चुकी।
शुक्रवार को गोला खुटार रोड पर अहमदनगर के करीब एक महिला की पिटाई ने बच्चा चोर की अफवाहों को और हवा दे दी है। पुलिस बराबर लोगों को बच्चा चोर की अफवाह को अफवाह बता रही। लोगों को कानून हाथ मे लेने से रोकने को आगाह भी कर रही।
एएसपी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि भीड़ पर मुकदमा दर्ज होगा। रासुका तक कि कार्यवाई के आदेश हो चुके हैं । उन्होंने एक बार फिर अपील की है कि लोग बच्चा चोर समझ किसी को न पीटें।
बाइट-शैलेन्द्र लाल(एएसपी खीरी)
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.