लखीमपुर: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी सुर्खियां बटोरने के लिए अजब-गजब तरीके अपनाते हैं. खीरी जिले में धौरहरा लोकसभा सीट से दो प्रत्याशी लगभग एक ही अंदाज में नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. एक प्रत्याशी रिक्शे पर सवार होकर नगे पैर कलेक्ट्रेट पहुंचा, तो दूसरा रिक्शे पर पत्नी को बैठाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा.
कौन हैं वकार...
- नंगे पैर आए प्रत्याशी का नाम वकार खान जो खुद को अभिनेता बताते हैं.
- वकार धौरहरा लोकसभा कोतवाली से नामांकन करने से पहले रिक्शे से उतरकर पुलिस वालों से भी मिलने लगते हैं और रास्ते में मौजूद लोगों से हाथ मिलाते हैं.
- नंगे पैर नामांकन कराने पहुंचे वकार के सियासत में कदम रखने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.
- वकार शाहजहांपुर के जलालाबाद से जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं.
- वकार के जनता से किए वादे भी बड़े ही दिलचस्प हैं. कहते हैं वो जीत गए तो कार के शीशे खोल कर जनता की बात सुनेंगे, शीशे बंद करके नहीं चलेंगे.
- वकार बताते हैं वह छह महीने से नंगे पैर ही धौरहरा इलाके में घूमकर लोगों की समस्याएं सुनते आ रहे हैं. मूल रूप से शाहजहांपुर जिले के निवासी वकार कहते हैं मुम्बई में उन्होंने छह सालों तक ऑटो और रिक्शा भी चलाया है. इसके अलावा वकार ने बताया कि ई रिक्शे वालों के रिक्शे जब्त करने के खिलाफ शाहजहांपुर में आवाज उठाई तो उनके खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करा दिया.
दूसरे प्रत्याशी हैं राधेश्याम कनौजिया...
- रिक्शे से अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे दूसरे प्रत्याशी हैं राधेश्याम कनौजिया.
- अभी तक बड़े-बड़े प्रत्याशी कोई ई रिक्शा पर बैठकर आया तो कोई बड़ी-बड़ी गाड़ियों से, लेकिन रिक्शे पर आकर राधेश्याम कनौजिया ने रिक्शेवालों के प्रति अपनी सहानुभूति का प्रदर्शन किया.
राधेश्याम कनौजिया कहते हैं वो धौरहरा की जनता और रिक्शेवालों का दर्द सुनकर ही चुनाव मैदान में कूदे हैं. रिक्शे पर अपनी जिला पंचायत सदस्य पत्नी को बैठाकर नामांकन करने पहुंचे राधेश्याम कनौजिया हैं.-राधेश्याम कनौजिया, प्रत्याशी, धौरहरा लोकसभा सीट