लखीमपुर: कानपुर एनकाउंटर की घटना के बाद से हर जिले में पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. मंगलवार को एसपी पूनम की अगुवाई में खीरी जिले के सबसे बड़े अवैध कच्ची शराब के कारोबारी व शातिर अपराधी वेद प्रकाश उर्फ वेदू के घर भारी फोर्स ने दबिश दी.
यहां अवैध शराब की बिक्री का नेटवर्क चलाने वाले वेद प्रकाश उर्फ वेदू के विरुद्ध अवैध संपत्ति के ध्वस्तीकरण व सीज की कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया. वेदू के यहां से बनी कच्ची शराब को जिले से सटे कई जिलों के सीमाई गांवों में बेंचा जाता है.
मैलानी इलाके के सहसिया कालोनी में 36 मुकदमों का अपराधी वेद प्रकाश उर्फ वेदू, पुलिस की लचर खुफिया व्यवस्था के चलते पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. पुलिस ने वेदू की अवैध कच्ची शराब की कमाई से बनाई हवेली और पूरा किला ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिसमें एक व्यक्ति मुम्बई का बताया जा रहा है.
एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त
थाना पुलिस ने एसपी पूनम सिंह, एसडीएम अखिलेश यादव, सीओ गोला, पलिया अन्य थानों की पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से उसके घर के सामने पड़ी टीन शेड को ढहा दिया और वेद प्रकाश उर्फ वेदू के घर पहुंचकर सीज करने की कार्रवाई को अमलीजामा पहनाते हुए घर पर मिले चल संपत्ति ट्रैक्टर और बाइक को पुलिस कब्जे में लेकर थाना ले आई.
वेदू पर दर्ज है 36 मुकदमें
वेदू पर हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और कच्ची शराब बनाने के 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कम्प मच गया.