लखीमपुर खीरी: जिले में एक लाइनमैन की बाइक का चालान होने पर उसने थाने की बत्ती गुल कर दी. मामला पलिया कोतवाली इलाके का है. मान-मनोबल के बाद किसी तरह बिजली और पुलिस विभाग के अफसरों के हस्तक्षेप से थाने की बिजली जुड़ी. वहीं, पुलिस को भी अपनी गलती का एहसास हुआ.
पलिया पावर हाउस में तैनात एक संविदा कर्मचारी बिजेंदर पाटन लाइन में फाल्ट आने पर चेक करने के लिए बाइक से जा रहा था. दुधवा चौराहे के पास सीओ ऑफिस के बाहर पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने बिजेंदर की बाइक भी रोक ली. उससे कागज मांगे. बिजेंदर ने पुलिस को बताया कि वह बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है और लाइन ठीक करने के लिए पटिहन रोड पर जा रहा है. गाड़ी के कागज घर पर रखे हैं, लेकिन पुलिस ने विश्वास नहीं किया उसकी बाइक का चालान काट दिया. बिजेंदर ने पूरा वाक्या अपने साथियों को बताया. इससे गुस्साए उसके साथियों ने थाने की बिजली काट दी.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसाः वादी पक्ष ने आशीष मिश्रा के जमानत पर की आपत्ति
पलिया थाने में जब चार घंटे से ज्यादा बिजली नहीं आई तो थानेदार सैयद मोहम्मद अब्बास ने पता लगाने के लिए पुलिस वालों को भेजा. जानकारी करने पर पता चला कि बिजली विभाग ने बिजली काटी है. बिजली विभाग के अफसरों से कोतवाल ने संपर्क किया तो पता लगा कि बकाए के चलते थाने की बिजली काटी गई है. इस पर पुलिस वालों ने जब बिजली विभाग के अफसरों से बिजली जोड़ने का अनुरोध किया तो थाने का कनेक्शन कटने की असली वजह पता चली कि संविदाकर्मी की बाइक का चालान होने से नाराज कर्मचारियों ने थाने की बिजली काट दी. इसके बाद पुलिस और बिजली विभाग के बड़े अफसरों के हस्तक्षेप से थाने की बिजली जुड़ी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप