ETV Bharat / state

लखीमपुर: तालाब में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में तालाब में डूब जाने से दो मासूमों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना नीमगांव थाना क्षेत्र के अमेठी गांव की है.

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 1:23 PM IST

लखीमपुर में तालाब में डूब जाने से दो भाईयों की मौत

लखीमपुर: जिले के नीमगांव थानाक्षेत्र के अमेठी गांव में बारिश के बाद तालाब में खेलने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. वहीं घटना के दौरान तीसरा भाई डूबने से बाल-बाल बच गया.

तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत.
  • मामला अमेठी गांव का है जहां गहरे पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई.
  • हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया.
  • मृतक बच्चों की पहचान नाजिम और उजैल पुत्र शरीफ के रुप में हुई है.
  • मौके पर पहुंचे परिजनों ने तालाब से शव निकाल कर पुलिस को सूचना दी.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
  • सीओ विजय आनन्द ने बताया खेल-खेल में हादसा हो गया, हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है.

लखीमपुर: जिले के नीमगांव थानाक्षेत्र के अमेठी गांव में बारिश के बाद तालाब में खेलने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. वहीं घटना के दौरान तीसरा भाई डूबने से बाल-बाल बच गया.

तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत.
  • मामला अमेठी गांव का है जहां गहरे पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई.
  • हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया.
  • मृतक बच्चों की पहचान नाजिम और उजैल पुत्र शरीफ के रुप में हुई है.
  • मौके पर पहुंचे परिजनों ने तालाब से शव निकाल कर पुलिस को सूचना दी.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
  • सीओ विजय आनन्द ने बताया खेल-खेल में हादसा हो गया, हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है.
Intro:लखीमपुर-यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बारिश के बाद तालाब में खेलने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद गाँव में कोहराम मचा है। हादसे में तीसरा भाई डूबते डूबते बच गया। हादसा नीमगाँव कोतवाली के अमेठी गाँव की है।

Body:*शरीफ का चार साल का पुत्र नाजिम पाँच साल का पुत्र उजैल अपने आठ साल के तीसरे भाई के साथ भट्टे के किनारे खुदे तालाब में खेलने चले गए।
*खेलने खेलते नाजिम डूबने लगा। उजैल उसे बचाने को बढ़ा। पर गहरे में फंसकर वो भी डूबने लगा।
* सुहेल ने मौके की नजाकत को भांप घर वालों को इत्तला देना मुनासिब समझा।
*,भागकर घर पहुँचा वाकया बताया।।लोग भागकर आए। पर देर हो चुकी थी।
*लोग तालाब में घुसे शव निकाले।
*नीमगाँव पुलिस को इत्तला दी। पोस्टमार्टम को शव भेजे।
*सीओ विजय आनन्द ने बताया खेल खेल में हादसा हो गया। पोस्टमार्टम कराया जा रहा।
*बच्चों के बाबा का भी इंतकाल एक दिन पहले ही हुआ। घर पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।Conclusion:सीओ विजय आनन्द ने बताया कि पड़ताल की जा रही। खेल खेल में डूबने की बात सामने आ रहा।
बाइट-विजय आनन्द(सीओसिटी)
----------------
प्रसांत पाण्डेय
9984152598
Last Updated : Jul 8, 2019, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.