लखीमपुर खीरी: कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए देशभर में लॉकडाउन-2 जारी है. इसी दौरान आज लखीमपुर खीरी पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास से भारतीय इलाके से 3 नेपालियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों लोग जंगल के रास्ते से नेपाल जाने की फिराक में थें. तीनों को पकड़कर पलिया स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
लॉकडाउन के चलते जिले की खुली सीमाओं पर पुलिस का पहरा बढ़ दिया गया है. लखीमपुर खीरी जिले में आसपास के जिलों से लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. उधर, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले का कोई भी कर्मचारी दूसरे जिलों में रोजाना आवाजाही कर नौकरी नहीं कर सकेगा, उनको वहीं रहकर कार्यस्थल पर काम करना पड़ेगा.
इन जगहों पर भी पुलिस अलर्ट
एडिशनल एसपी शैलेंद्र लाल ने आज बहराइच रोड स्थित खमरिया पुल पर बैरिकेड लगवाई. जहां आने-जाने वालों पर पुलिस नजर रखेगी. सीतापुर जिले की सीमाओं को भी पूरी तरह से सील किया गया है, यहां भी पुलिस की सख्ती और बढ़ा दी गई है. दरअसल, सीतापुर के जिलाधिकारी ने खीरी समेत आसपास के जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर रोज आने जाने वाले कर्मचारियों पर रोक लगाने को कहा था. जिसके बाद लखीमपुर खीरी के डीएम द्वारा कार्रवाई की गई.
नेपाल बॉर्डर पर एसएसपी और पुलिस की टीम ने जिन 3 नेपालियों को जंगल के रास्ते से नेपाल जाते समय पकड़ा है. उन सभी को पलिया के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. जिले में लॉकडाउन के पालन को लेकर डीएम ने लोगों से अपील की है कि वह लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. जब तक बहुत जरूरी काम ना हो तब तक घर से बाहर ना निकलें.