ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: कोई न सोए भूखा, DM ने सभी SDM को दिए निर्देश - लखीमपुर खीरी डीएम निर्देश

लॉकडाउन को देखते हुए यूपी के लखीमपुर खीरी डीएम ने सभी एसडीएम को आदेश जारी किए हैं. जिसके अंतर्गत उन्होंने सभी से कहा कि वह अपने इलाके में सुनिश्चित करें कि कोई भी भूखा न सोए. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार-प्रसार करें.

dm instructions
डीएम निर्देश
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:08 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लॉकडाउन को देखते हुए सभी एसडीएम को आदेश दिए हैं. जिसके अंतर्गत उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके इलाके में कोई भूखा न सोए. अगर ऐसा हुआ तो ये अक्षम्य अपराध होगा.

etv bharat
डीएम निर्देश

डीएम ने कहा कि सभी अफसर गरीबों और कार्ड धारकों तक यह सूचना प्रधानों, कोटेदारों से भिजवाना सुनिश्चित करें कि 15 अप्रैल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो ग्राम फ्री चावल मिलेगा. ये निशुल्क वितरण 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ई-पास मशीन से होगा.

डीएम ने सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कहा है कि वो अपनी नजदीकी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क, गमछा या दुपट्टा बांधकर एक-एक करके राशन लें. सबको चावल प्रति यूनिट पांच किलो मिलेगा. अगर किसी को कोई दिक्कत हो रही तो अपने इलाके के पूर्ति निरीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम को सूचित करें.

वहीं, डीएम ने उचित दर की दुकानदारों से भी अपील की है कि वो इस योजना का लाभ इस महामारी और संकट काल मे ईमानदारी से करें और खूब प्रचार-प्रसार भी करें. डीएम ने कहा है कि किसी भी दुकानदार ने अगर इस योजना में पैसा लिया तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी. दुकानदार हाथ साफ करने के लिए साबुन, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित कराएं.

लखीमपुर खीरी: जिले के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लॉकडाउन को देखते हुए सभी एसडीएम को आदेश दिए हैं. जिसके अंतर्गत उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके इलाके में कोई भूखा न सोए. अगर ऐसा हुआ तो ये अक्षम्य अपराध होगा.

etv bharat
डीएम निर्देश

डीएम ने कहा कि सभी अफसर गरीबों और कार्ड धारकों तक यह सूचना प्रधानों, कोटेदारों से भिजवाना सुनिश्चित करें कि 15 अप्रैल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो ग्राम फ्री चावल मिलेगा. ये निशुल्क वितरण 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ई-पास मशीन से होगा.

डीएम ने सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कहा है कि वो अपनी नजदीकी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क, गमछा या दुपट्टा बांधकर एक-एक करके राशन लें. सबको चावल प्रति यूनिट पांच किलो मिलेगा. अगर किसी को कोई दिक्कत हो रही तो अपने इलाके के पूर्ति निरीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम को सूचित करें.

वहीं, डीएम ने उचित दर की दुकानदारों से भी अपील की है कि वो इस योजना का लाभ इस महामारी और संकट काल मे ईमानदारी से करें और खूब प्रचार-प्रसार भी करें. डीएम ने कहा है कि किसी भी दुकानदार ने अगर इस योजना में पैसा लिया तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी. दुकानदार हाथ साफ करने के लिए साबुन, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.