लखीमपुर खीरी: हरियाणा में फंसे 346 मजदूरों को वापस बुला लिया गया है. रविवार देर रात हरियाणा बॉर्डर से यूपी रोडवेज की बसें लेकर आयीं. सभी को अभी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. प्रदेश लौटकर मजदूर बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बसों ने मजदूरों को नेशनल हाइवे नम्बर 730 पर सियाराम गेस्ट हाउस, प्रेसीडेंट लान आदि चार गेस्ट हाउसेज में उतारा. यहां पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद गेस्ट हाउसेज में सब मजदूरों को तहसील के हिसाब से बांट दिया गया.
मजदूरों को रात में ही तहसीलों में बने आश्रय स्थलों में भेज दिया गया. बता दें कि इन मजदूरों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था सम्मान समेत की गई है. 14 दिनों के लिए सभी को बनाए गए आश्रय स्थलों में रखा गया है. इसके बाद इन्हें इनके घर भेज दिया जाएगा.