ETV Bharat / state

तीन तलाक की तरह ही दुष्कर्मियों के खिलाफ बिल लाने की जरूरत: कान्ति सिंह - quick hanging of rapists

लखनऊ मंडल की स्नातक एमएलसी कांति सिंह क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लखीमपुर खीरी पहुंची. उन्होंने उन्नाव की घटना पर कहा कि तीन तलाक बिल की तरह ही दुष्कर्मियों के लिए फांसी के त्वरित प्रावधान कानून बनाए जाने की जरूरत है.

etv bharat
स्नातक एमएलसी कांति सिंह.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 8:51 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के उन्नाव सहित हैदराबाद के तेलंगाना की दुराचार और वहशी घटना पर प्रदेश से लेकर पूरे देश में आक्रोश है. आम आदमी की मांग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बयानों की बयार जारी है. एक ओर जहां आम जनमानस हैदराबाद की इनकाउंटर घटना पर हर्ष व्यक्त कर रही है, तो वहीं उन्नाव की घटना पर भी हैदराबाद जैसी कार्रवाई के लिए राजनेताओं के सुझाव भरे बयान भी जारी हैं.

स्नातक एमएलसी कांति सिंह.

दुष्कर्मियों को तुरंत फांसी देने के लिए बनाया जाए कानून
लखनऊ मंडल की स्नातक एमएलसी कांति सिंह क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनपद में आई थीं. उन्होंने उन्नाव घटना पर कहा कि दुष्कर्मियों के खिलाफ कानून बहुत सख्त और त्वरित फैसला देने वाला बनना चाहिए. तीन तलाक बिल की तरह ही बिल पास कर दुष्कर्मियों के लिए फांसी के त्वरित प्रावधान कानून बनाए जाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने उन्नाव पीड़िता के लिए रखा मौन, पीड़ित परिवार को 1 लाख की आर्थिक सहायता

लखीमपुर खीरी: यूपी के उन्नाव सहित हैदराबाद के तेलंगाना की दुराचार और वहशी घटना पर प्रदेश से लेकर पूरे देश में आक्रोश है. आम आदमी की मांग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बयानों की बयार जारी है. एक ओर जहां आम जनमानस हैदराबाद की इनकाउंटर घटना पर हर्ष व्यक्त कर रही है, तो वहीं उन्नाव की घटना पर भी हैदराबाद जैसी कार्रवाई के लिए राजनेताओं के सुझाव भरे बयान भी जारी हैं.

स्नातक एमएलसी कांति सिंह.

दुष्कर्मियों को तुरंत फांसी देने के लिए बनाया जाए कानून
लखनऊ मंडल की स्नातक एमएलसी कांति सिंह क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनपद में आई थीं. उन्होंने उन्नाव घटना पर कहा कि दुष्कर्मियों के खिलाफ कानून बहुत सख्त और त्वरित फैसला देने वाला बनना चाहिए. तीन तलाक बिल की तरह ही बिल पास कर दुष्कर्मियों के लिए फांसी के त्वरित प्रावधान कानून बनाए जाने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने उन्नाव पीड़िता के लिए रखा मौन, पीड़ित परिवार को 1 लाख की आर्थिक सहायता

Intro:यूपी के उन्नाव सहित हैदराबाद के तेलंगाना की दुराचार और वहशी घटना पर प्रदेश से लेकर पूरे देश में आक्रोश है तो आम आदमी की मांग से लेकर राजनीतिक गलियारों से भी बयानों की बयार जारी है एक और जहां आम जनमानस हैदराबाद की इनकाउंटर घटना पर हर्ष व्यक्त कर रही है तो वहीं उन्नाव की घटना पर भी हैदराबाद जैसी कार्रवाई के लिए राजनेताओं के सुझाव भरे बयान भी जारी है
ऐसे में स्नातक एम एल सी कांतिसिंह ने तीन तलाक की तरह रेपिस्टों के लिए तुरंत फाँसी का कानून बनाये जाने की जरूरत है कि बात कही है
[Body:लखनऊ मंडल की स्नातक एमएलसी कांति सिंह अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उन्नाव घटना पर बोलते हुए कहा कि तेलंगाना जैसी घटनाओं के लिए सत्यकम बन्ना चाहिए और न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन कानून बहुत सख्त और त्वरित फैसला देने वाला हो और तीन तलाक बिल की तरह बिल पास कर कर रेपिस्टों के लिए फांसी के त्वरित प्रावधान के कानून बनाए जाने की आवश्यकता है

रेप पीड़िता के मामले में फांसी देने की मांग की कहा जैसे तीन तलाक का बिल का मुद्दा पास हुआ है उसी तरीके से इस पर कानून बने
कान्ति सिंह
एम एल सी स्नातक लखनऊ मंडलConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.