लखीमपुर खीरी: शहर की बेतरतीब पार्किंग और ओवरलोड वाहनों की वजह से एक ज्वेलर्स के इकलौते बेटे की जान चली गई. शहर के डीसी रोड पर मिडलाइफ हॉस्पिटल के सामने एक बालू लदी ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक जिम से निकल रहा था, तभी सामने से आ रही ट्राली ने टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. वहीं, इकलौता बेटे और भाई को खोने की सूचना के बाद मां-बाप और बहन पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया. दरअसल, शहर का डीएम बंगला रोड काफी व्यस्त माना जाता है. सोमवार रात करीब 9 बजकर 56 मिनट पर कम्फर्ट इन होटल और मिडलाइफ हॉस्पिटल के सामने एक युवक को बालू लदी ट्राली ने रौंद दिया. ओवरलोड ट्राली युवक के ऊपर से निकलने से युवक के शरीर के सभी ऑर्गन बाहर निकल आए. युवक यूपी 31 वाई 8565 नंबर की बाइक पर था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क की पश्चिमी पटरी पर एक बोलेरो कैम्पर खड़ी थी. युवक सौजन्या चौक की तरफ से बाइक से आया. सामने से बालू लदी ट्राली आ गई. बाइक पर सवार युवक पश्चिमी पटरी पर बोलेरो के खड़े होने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाया और सामने से ट्रैक्टर की लाइट में वो ट्राली भी शायद नहीं देख सका. युवक ट्रैक्टर से लड़कर बालू लदी ट्राली के नीचे आ गया. ट्राली का पहिया युवक के शरीर के ऊपर से गुजरने से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इसे भी पढ़ें - पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, दर्ज हैं कई केस
इधर, मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने में करीब आधे घंटे लग गए. वहीं, मौके पर इंस्पेक्टर कोतवाली और सीओ सिटी पहुंचे. गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतक युवक की शिनाख्त की जा सकी. कुछ लोगों ने युवक के गले में पड़े बैग को देखकर अंदेशा लगाया कि युवक जिम करके आ रहा था. वहीं, पूछताछ हुई तो युवक का पहचान 25 वर्षीय आकाश के रूप में हुई. आकाश शहर के संकटा देवी रोड पर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक दिनेश गुप्ता का इकलौता बेटा था. इसके बाद घटना की सूचना दिनेश गुप्ता को दी गई और मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
सीओ सिटी ने संभाला मोर्चा
घटना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने मोर्चा संभालते हुए ट्रैक्टर चैलक को भीड़ से अपने कब्जे में लिया. इसके बाद उन्होंने शव को तुरंत मोर्चरी भिजवा दिया. सीओ सिटी ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. इसके अलावा मिडलाइफ हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें आकाश को सौजन्या चौराहे की ओर से बाइक से आते दिखा गया. वहीं, सीओ सिटी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि रात में चलने वाली बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों पर शिकंजा कसा जाए. साथ ही शहर के आसपास के हर चौकी में बालू लदे ओवरलोड ट्रालियों के चालान किए जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप