ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: डरी हुई DM कार्यालय पहुंचीं कोरोना योद्धा, मांगी सुरक्षा - lakhimpur kheri dm

मंगलवार को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में महिला स्वास्थ्य कर्मी डीएम कार्यालय पहुंचीं. यहां उन्होंने डीएम से मिलकर कोरोना टीकाकरण के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही सुरक्षा की मांग की.

लखीमपुर खीरी में कोरोना योद्धाओं के साथ अभद्रता.
लखीमपुर खीरी में कोरोना योद्धाओं के साथ अभद्रता.
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:32 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना का टीका लगाने वाले कोरोना योद्धा इन दिनों डरे हुए हैं. आए दिन टीककरण के दौरान उनके साथ मारपीट हो रही है. कहीं भीड़ वैक्सीन की कमी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों को घेर ले रही है तो कहीं गांव वाले स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता कर रहे हैं.

लखीमपुर खीरी में कोरोना योद्धाओं के साथ अभद्रता.

मंगलवार को लखीमपुर खीरी जिले के नकहा ब्लॉक में एमओआईसी और सदर ब्लॉक में भाजयुमो नेता द्वारा एएनएम के साथ की गई अभद्रता का मामला गर्मा गया. महिला स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण रोक डीएम दफ्तर पहुंच गईं और अपनी सुरक्षा की मांग की. महिला स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया. साथ ही काम पर वापस जाने की अपील की.

बता दें कि नकहा ब्लॉक के बिनौरा गांव में एएनएम अंजली मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला को टीका लगाया. टीका लगाने के थोड़ी देर बाद वह बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. इस पर गांव वालों ने एएनएम को घेर लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगे. एएनएम का कहना है कि उसने बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर होने के कारण वहां नहीं आए.

एएनएम अंजली मिश्रा का कहना है कि एंबुलेंस को लेकर जब उसने एमओआईसी को फोन किया तो एमओआईसी डॉ. सुभाष वर्मा ने कहा कि तुम अपना इस्तीफा लिख दो. डॉ. सुभाष वर्मा के इस जवाब से नाराज एएनएम संघ ने मंगलवार को नकहा ब्लॉक में टीकाकरण रोक दिया और सभी एएनएम डीएम दफ्तर आ गईं. एएनएम अंजली मिश्रा से मामले की जानकारी लेने के बाद डीएम ने सीएमओ से मामले की जांच करने को कहा है. साथ ही सभी को काम पर वापस जाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: दहेज के खातिर पत्नी को घर से निकाला, दिया तीन तलाक

वहीं डीएम कार्यालय पहुंचीं सदर ब्लॉक की एएनएम अनुराधा शुक्ला ने आरोप लगाया कि टीकाकरण के दौरान एक भाजयुमो नेता ने उनके साथ अभद्रता की. एएनएम ने कोतवाली सदर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. मामला भाजयुमो नेता से जुड़ा है, इसलिए पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. हालांकि डीएम कार्यालय पहुंचीं महिला स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया.

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना का टीका लगाने वाले कोरोना योद्धा इन दिनों डरे हुए हैं. आए दिन टीककरण के दौरान उनके साथ मारपीट हो रही है. कहीं भीड़ वैक्सीन की कमी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों को घेर ले रही है तो कहीं गांव वाले स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता कर रहे हैं.

लखीमपुर खीरी में कोरोना योद्धाओं के साथ अभद्रता.

मंगलवार को लखीमपुर खीरी जिले के नकहा ब्लॉक में एमओआईसी और सदर ब्लॉक में भाजयुमो नेता द्वारा एएनएम के साथ की गई अभद्रता का मामला गर्मा गया. महिला स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण रोक डीएम दफ्तर पहुंच गईं और अपनी सुरक्षा की मांग की. महिला स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया. साथ ही काम पर वापस जाने की अपील की.

बता दें कि नकहा ब्लॉक के बिनौरा गांव में एएनएम अंजली मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला को टीका लगाया. टीका लगाने के थोड़ी देर बाद वह बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. इस पर गांव वालों ने एएनएम को घेर लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगे. एएनएम का कहना है कि उसने बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर होने के कारण वहां नहीं आए.

एएनएम अंजली मिश्रा का कहना है कि एंबुलेंस को लेकर जब उसने एमओआईसी को फोन किया तो एमओआईसी डॉ. सुभाष वर्मा ने कहा कि तुम अपना इस्तीफा लिख दो. डॉ. सुभाष वर्मा के इस जवाब से नाराज एएनएम संघ ने मंगलवार को नकहा ब्लॉक में टीकाकरण रोक दिया और सभी एएनएम डीएम दफ्तर आ गईं. एएनएम अंजली मिश्रा से मामले की जानकारी लेने के बाद डीएम ने सीएमओ से मामले की जांच करने को कहा है. साथ ही सभी को काम पर वापस जाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: दहेज के खातिर पत्नी को घर से निकाला, दिया तीन तलाक

वहीं डीएम कार्यालय पहुंचीं सदर ब्लॉक की एएनएम अनुराधा शुक्ला ने आरोप लगाया कि टीकाकरण के दौरान एक भाजयुमो नेता ने उनके साथ अभद्रता की. एएनएम ने कोतवाली सदर में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. मामला भाजयुमो नेता से जुड़ा है, इसलिए पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. हालांकि डीएम कार्यालय पहुंचीं महिला स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.