लखीमपुर खीरी: जिले में आठ अगस्त को होने वाला ब्रॉडगेज रेल का उद्घाटन फिलहाल टल गया है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद अचानक यह फैसला लिया गया है. जिले में 2014 के बाद ब्रॉडगेज का काम शुरू हुआ था. लखनऊ से लेकर सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बरेली को जोड़ने वाला यह रेल रूट 2017 में बनकर तैयार होना था. अब 2019 में लखनऊ से लखीमपुर खीरी तक के रेल ट्रैक को शुरू किया जाना था, जिसके लिए आठ अगस्त की तिथि तय की गई थी, लेकिन अचानक पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद उद्घाटन को टाल दिया गया है. सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब ब्रॉड गेज रेल लाइन के उद्घाटन के लिए 15 अगस्त के बाद का दिन तय किया जाएगा.
लखनऊ से लखीमपुर खीरी के रेल ट्रैक का उद्घाटन टला
- जिले में आठ अगस्त को रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी द्वारा ब्रॉडगेज रेल का उद्घाटन किया जाना था.
- कार्यक्रम की सारी तैयारियां हो गई थी.
- डीएस कॉलेज में कार्यक्रम के बाद रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन को रवाना करने का पूरा खाका तैयार था.
- रेलवे और कार्यदायी संस्था आरवीएनएल के कर्मचारी स्टेशन को संवारने में लगे हुए थे.
- अभी लखनऊ से लखीमपुर खीरी तक की रेल ट्रैक को शुरू किया जाना था.
- अचानक पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद उद्घाटन कार्यक्रम को फिलहाल टल गया है.
- सांसद प्रतिनिधि के मुताबिक अब उद्घाटन की संभावित तिथि 15 अगस्त के बाद तय की जाएगी.
- 15 अगस्त के बाद उद्घाटन कार्यक्रम किसी भी दिन हो सकता है.
इसे भी पढ़े:- रायबरेली: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
फिलहाल दो ट्रेनें चलेंगी इस रूट पर
- अभी फिलहाल दो ट्रेनें इस रेल रूट पर चलेंगी
- एक सुबह पैसेंजर और दूसरी शाम को गोमती एक्सप्रेस.
- दोनों ट्रेनें लखनऊ तक जाएंगी.