लखीमपुर: बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को गोली मारे जाने के बाद आईजी लखनऊ रेंज एसके भगत ने लखीमपुर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आईजी ने कहा कि विधायक पर हमला करने के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. विधायक पर हमले के वक्त गनर की लापरवाही भी सामने आई है, जिसको एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
गुरुवार को होली के त्योहार के चलते सदर विधायक योगेश वर्मा लोगों से होली मिलकर वापस घर जा रहे थे. तभी सीतापुर रोड पर एलआरपी चौकी क्षेत्र में विधायक योगेश वर्मा एक पान के खोखे पर पान खाने को रुके. तभी उनपर एक हमलावर ने गोली चला दी. बताया जा रहा है कि हमलावर ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग की. विधायक योगेश वर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी है. इसके बाद हमलावर फरार हो गया.
घटना के बाद आनन-फानन में विधायक योगेश वर्मा को तुलसी मेमोरियल अस्पताल एलआरपी रोड पर ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू हुआ. एसपीडीएम भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद एफआईआर की कार्रवाई कराने के लिए विधायक योगेश वर्मा को एक्स-रे और मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद विधायक को फिर तुलसी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां कोटी में उनका ऑपरेशन किया गया.
इसी दौरान आईजी लखनऊ रेंज एसके भगत भी लखीमपुर पहुंच गए. उन्होंने अफसरों से घटना के बारे में जानकारी ली. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी पूनम से उन्होंने घटना के सभी पहलुओं को समझा. आईजी एसके भगत ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि नेपाल बॉर्डर को भी सील किया गया है. चौकसी बढ़ाई गई है. घटना की जांच की जा रही है. घटना के वक्त विधायक का गनर मोहित वर्मा सादी वर्दी में था और उसकी लापरवाही भी सामने आई है.