लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हाई वोल्टेज हंगामा हो गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के तय समय को लेकर निवर्तमान जिलाध्यक्ष नाराज हुए और अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. नाराजगी इतनी थी कि निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस को बर्बाद करने का आरोप पूर्व सांसद जफर अली नकवी और उनके गुट पर लगा दिया. फिर क्या था जिलाध्यक्ष के ऊपर पूर्व सांसद के बेटे और गुट के लोग उन पर टूट पड़े. इस दौरान जमकर तू-तू मैं-मैं हुई दोनों तरफ से बाहें चढ़ गईं. इतना ही नहीं प्रभारी के सामने ही जूतम पैजार की नौबत आ गयी. इस हाई प्रोफाइल हंगामे पर अब दोनों ही गुट एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
प्रेस वार्ता के समय को लेकर नाराज हुए जिलाध्यक्ष
मंगलवार को कचहरी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डीसीसी की बैठक होनी थी. इसमें प्रदेश प्रवक्ता हिलाल नकवी और प्रदेश मंत्री और खीरी जिले के प्रभारी कुमुद गंगवार शामिल हुए थे. निवर्तमान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने डेढ़ बजे प्रेस को आमंत्रित किया था. वहीं पूर्व सांसद जफर अली नकवी गुट के माने जाने वाले रवि तिवारी ने प्रेस को 12 बजे का आमंत्रण दिया था. निवर्तमान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जब यह देखा तो उनकी नाराजगी बढ़ गई. बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. साथ ही मीडिया प्रभारी रवि तिवारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने एलान भी कर दिया.
राघवेंद्र बहादुर सिंह ने पूर्व सांसद जफर अली नकवी पर लगाए आरोप
निवर्तमान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र बहादुर सिंह ने पूर्व सांसद जफर अली नकवी पर कांग्रेस को बर्बाद करने का आरोप लगा दिया. राघवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिले में जितिन कांग्रेस और जफर कांग्रेस के गुट में कांग्रेस को बांटकर तबाह कर दिया गया. अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता, मैंने बहुत दिन यह ढोया. राघवेंद्र बहादुर सिंह का यह कहना था कि जफर अली नकवी के दोनों बेटे मोहनीश नकवी और सैफ अली नकवी अपने समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष से प्रतिवाद करने लगे. भारी तादाद में सांसद जफर अली नकवी के समर्थक भी नारेबाजी करते हुए कमरे में दाखिल हो गए और जिलाध्यक्ष को देख लेने की धमकी भी देने लगे. नौबत जूतमपैजार की आ गई. धक्कामुक्की होने से कुर्सियां बिखर गईं और अफरातफरी मच गई.
दोनों ने लगाए एक दूसरे पर कांग्रेस को बर्बाद करने के आरोप
राघवेंद्र बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को जिले में जफर अली नकवी ने तबाह कर दिया है. उधर जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी ने कहा कि घटना तो क्रिया की प्रतिक्रिया है. अगर कोई इतने अपशब्द सांसद को कहेगा तो पिता तुल्य सांसद के समर्थन में लोग कुछ न कुछ तो करेंगे. डीसीसी के पदाधिकारियों का चयन करने आए प्रदेश कांग्रेस मंत्री कुमुद गंगवार ने कहा कि मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा. कोई जूते नहीं चले. मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीसीसी की बैठक में जो हुआ वो कांग्रेस के कल्चर के खिलाफ था.