ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: स्वास्थ्य विभाग की पहल, फोन पर सलाह दे रहे डॉक्टर

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:59 AM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी स्वास्थ्य विभाग ने 'फोन पे सलाह' नाम की अनोखी पहल की है. जिसके अंतर्गत अब सामान्य रोगी डॉक्टर से फोन पर बात कर सलाह ले सकेंगे. कोविड-19 के चलते आम मरीजों को जिला अस्पताल में देखा नहीं जा रहा है. जिसको देखते ये पहल की गई है.

health departmen
स्वास्थ्य विभाग

लखीमपुर खीरी: जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखी पहल की है. जिसके अंतर्गत अब सामान्य रोगियों को फोन पर डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध होगी. कोविड-19 के चलते आम मरीजों को जिला अस्पताल में देखा नहीं जा रहा है. ऐसे में तमाम ऐसे मरीज हैं जिनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे देखते हुए जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब 'फोन पे सलाह' नाम की सुविधा शुरू की है. जो आम बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद करेगी. सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि करीब 12 से अधिक डॉक्टरों की ड्यूटी फोन पे सलाह के लिए लगाई गई है.

डॉक्टरों के मो. नंबर
डॉ. अनिल वर्मा, बाल रोग9328162703
डॉ. अक्षयनाथ चौहान, बाल रोग9452342221
डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, बाल रोग9450129654
डॉ. अनू कल्याण मिश्रा, बाल रोग9140266154
डॉ. अरुण मिश्रा नेत्र सर्जन9415053156
डॉ. हरेंद्र नाथ वरुण, नेत्र सर्जन6392524949
डॉ. अजीत सिंह, फिजिशियन9453809875
डॉ. राजकुमार, फिजीशियन9415527148
डॉ. आईके रामचंदानी9415089266
डॉ. आरके कोली, सर्जन9936818440
डॉ. दीपेंद्र गौतम, त्वचा रोग9451947416

सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया है कि यह सभी डॉक्टर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक डॉक्टरी सलाह के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे. मरीज इनसे सम्पर्क कर डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं.

लखीमपुर खीरी: जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एक अनोखी पहल की है. जिसके अंतर्गत अब सामान्य रोगियों को फोन पर डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध होगी. कोविड-19 के चलते आम मरीजों को जिला अस्पताल में देखा नहीं जा रहा है. ऐसे में तमाम ऐसे मरीज हैं जिनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे देखते हुए जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब 'फोन पे सलाह' नाम की सुविधा शुरू की है. जो आम बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद करेगी. सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि करीब 12 से अधिक डॉक्टरों की ड्यूटी फोन पे सलाह के लिए लगाई गई है.

डॉक्टरों के मो. नंबर
डॉ. अनिल वर्मा, बाल रोग9328162703
डॉ. अक्षयनाथ चौहान, बाल रोग9452342221
डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, बाल रोग9450129654
डॉ. अनू कल्याण मिश्रा, बाल रोग9140266154
डॉ. अरुण मिश्रा नेत्र सर्जन9415053156
डॉ. हरेंद्र नाथ वरुण, नेत्र सर्जन6392524949
डॉ. अजीत सिंह, फिजिशियन9453809875
डॉ. राजकुमार, फिजीशियन9415527148
डॉ. आईके रामचंदानी9415089266
डॉ. आरके कोली, सर्जन9936818440
डॉ. दीपेंद्र गौतम, त्वचा रोग9451947416

सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया है कि यह सभी डॉक्टर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक डॉक्टरी सलाह के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे. मरीज इनसे सम्पर्क कर डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.