लखीमपुर खीरी: यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री गुलाब देवी मंगलवार को लखीमपुर खीरी पहुंचीं. गुलाब देवी खीरी की प्रभारी मंत्री भी हैं. गुलाब देवी ने खीरी में भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान में शिरकत की. मिस कॉल से बनाए जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई. सदस्यता की बुक भरवाकर नए सदस्यों को जोड़ा.
अनुच्छेद 370 हटाने पर क्या बोलीं समाज कल्याण राज्य मंत्री
- खीरी की प्रभारी मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 सोच-समझकर हटाया है.
- अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने कश्मीर की जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है.
- कश्मीर के बच्चों के भविष्य के लिए यह ऐतिहासिक फैसला साबित होगा.
- इससे पहले कश्मीर के बच्चे न पढ़ पा रहे थे, न रोजगार पा रहे थे, न वहां कोई जमीन खरीद सकता था. अब यह सब दिक्कतें दूर होंगी.
- कश्मीर देश के साथ कदमताल कर आगे बढ़ेगा. वहां की जनता खुशहाल होगी.
इसे भी पढ़े:- कांग्रेस अनुच्छेद 370 पर राजनीति कर रही है : केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते
सपा हो चाहे बसपा अब इन दोनों ही पार्टियों को सरकार के खिलाफ मुद्दे ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. इसलिए यह अनर्गल बातें कर रहे हैं. यूपी में इतना विकास हो रहा है. सरकार इतने विकास के कार्य कर रही है कि विपक्ष को कोई मुद्दा सुझाई नहीं दे रहा.
-गुलाब देवी मंत्री, समाज कल्याण राज्यमंत्री