लखीमपुर खीरी: यूपी में विधानसभा के हो रहे गोला विधानसभा उपचुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए शुक्रवार को कहा कि किसी माफिया की बढ़ाई से हम बड़े नहीं होंगे, बल्कि जनता की भलाई से बड़े होंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि माफिया के लिए भाजपा के दरवाजे सदा बंद रहते हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ममरी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. डिप्टी सीएम ने अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो छापने वाले सवाल पर कहा कि 2014 के लोगों का राजनीतिक इतिहास देख लीजिए, उनका चेहरा देख लीजिए और चरित्र देख लीजिए. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर जाने में भी जिनको लगता था कि उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा. लेकिन, आज देश प्रदेश का एक अच्छा वातावरण है. इसलिए जो बयान देते हैं उसपर हम लोगों का बयान देना जरूरी नहीं. उन्होंने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल छठ पूजा पर यमुना की सफाई नहीं करा पाए वह क्या बोलेंगे.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव की तैयारियों की अखिलेश यादव ने की समीक्षा, निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप किसी माफिया की हिम्मत नहीं होती कि वह किसी की जमीन कब्जा कर लें. हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है. सरकार ने माफिया का नाश किया है. डिप्टी सीएम ने सभी से भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी के पक्ष में वोट करने की अपील की. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने किसानों और नौजवानों सबके लिए काम किया है. सभी को आवास और सभी को शौचालय दिए गए. हमारी सरकार ने मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में माफिया को खत्म किया. जनसभा को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी सम्बोधित किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को जनता से जिताने की अपील की.