लखीमपुर खीरी: फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में गैंगरेप की एक घटना प्रकाश में आई है. जहां तीन बहनों ने 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है.
गन्ने के खेत में दुष्कर्म
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली दो सगी बहने कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाली अपनी मौसेरी बहन के साथ शुक्रवार को फूलबेहड़ इलाके में गंज निवासी मोहन के साथ मजदूरी करने गई थी. पीड़ित बहनों ने बताया कि शाम को उनकी छुट्टी हुई तो वे वापस घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में खेत के पास उन्हें 5 लोगों ने दबोच लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
हिरासत में आरोपी
किसी तरह पीड़ित बहने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तहरीर पर मोहन नाम के व्यक्ति समेत 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मोहन पीड़ित बहनों का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. तीनों बहने दलित हैं. पुलिस उनका मेडिकल परीक्षण करवा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मोहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढे़ं- गैंगरेप पीड़िता इंसाफ की गुहार लेकर पहुंची डीजीपी ऑफिस, थाने पर बैठाया