लखीमपुर खीरी: जिले के मैलानी नगर पंचायत अध्यक्ष के पति संदिग्ध परिस्थियों में 11 अक्टूबर की शाम को लापता हो गए थे. इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं इस मामले में खुलासा हुआ कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पति की हत्या कर दी गई. इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या का मुख्य उद्देश्य अभियुक्त और मृतक के बीच 6 लाख रुपये के लेन-देन को बताया जार रहा है.
क्या है पूरा मामला
नगर पंचायत मैलानी की अध्यक्ष सत्यवती के पति देवेंद्र प्रताप बीते रविवार रात करीब 8.15 बजे से संदिग्ध हालातों में लापता हो गए थे. वे घर से बाजार के लिए शाम करीब 7.15 पर पैदल निकले थे, लेकिन लौटकर घर नहीं पहुंचे. घटना की सूचना पाकर देवेंद्र प्रताप के भाई रात में ही आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. मुनींद्र प्रताप लखीमपुर से मैलानी पहुंचे और उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी. परिवारवालों ने अपने तमाम परिजानों से देवेंद्र प्रताप के बारे पूछताछ की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा था. कस्बे के कई लोगों से भी जानकारी की गई. थक हारकर डॉ. मुनींद्र प्रताप सोमवार मैलानी थाने सुबह करीब चार बजे पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी.
तहरीर में कहा गया था बड़े भाई देवेंद्र प्रताप मैलानी के वार्ड नंबर 10 मोहल्ला दामोदरपुर के निवासी हैं. देवेंद्र की पत्नी नगर पंचायत की चेयरमैन हैं. बाजार से आवश्यक कार्य निपटाने के बाद मैलानी बाजार से रात करीब 8.15 पर रोजी कपड़ा वाले के घर के पास पहुंचे. उन्होंने अपने सहयोगी धीरेंद्र कुमार से कहा कि वह अपने घर जा रहे हैं. तुम जाकर अपना काम निपटा लो. यह कहकर घर की ओर चले, लेकिन पहुंचे नहीं. रास्ते से ही लापता हो गए. जब देर रात तक नहीं पहुंचे तो उनकी हर संभावित स्थानों पर तलाश शुरू की गई. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई थी. पुलिस की कई टीमें गठित कर हर स्तर पर जांच की जा रही थी. क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वायड समेत कई थानों की फोर्स देवेंद्र प्रताप की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन मंगलवार को जब देवेंद्र की हत्या की खबर आई तो परिवार में हड़कम्प मच गया.
एसपी खीरी ने घटना का खुलासे करते हुए बताया कि पूरी घटना को अंजाम देने वाले धीरेंद्र और उसके साथियों ने खुद ही अपना जुर्म कबूला है. उसने बताया कि वह देवेन्द्र प्रताप का कई वर्षों से सहयोगी एवं विश्वासपात्र था. पूछताछ में धीरेंद्र ने खुलासा किया कि उसने अपने 3 अन्य साथियों रणजीत, अभिषेक और तीसरे साथी प्रताप के साथ मिलकर देवेंद्र की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया, जिसकी तलाश की जा रही है. हत्या का मुख्य उदेश्य अभियुक्त और मृतक के बीच 6 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर था. एसपी ने बताया कि देवेंद्र के शव की तलाश के लिए जगह-जगह गोताखोरों की टीम को लगाया गया है. जल्द ही बरामदगी की जाएगी.