लखीमपुर खीरीः जिले में पुलिस और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से बाघ की 20 हड्डियां और अवैध शस्त्र, कारतूस भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी भी हैं. इन पर पहले से ही वन अधिनियम के कई अभियोग पंजीकृत है.
एसपी विजय ढुल ने बताया कि वन विभाग के अनुरोध पर थाना सिंगाही इलाके में पुलिस विभाग और अपराध शाखा एवं वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की. इसके तहत पुलिस ने दिलीप, गुड्डू, टीकाराम, इतवारी और मंजीत थाना तिकुनिया के रहने वालों को गिरफ्तार किया है.
वन अधिनियम के तहत पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है. एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया है. पूछताछ के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्करों के बारे में भी कुछ जानकारी मिली है. इस पर वन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की तैयारी की रणनीति बनाई जा रही है.