ETV Bharat / state

दुधवा टाइगर रिजर्व में मिला मादा हाथी का शव

लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक मादा हाथी का शव मिला है. प्रथम दृष्टया हाथी की मौत सामान्य लग रही है. तीन डॉक्टरों का पैनल हाथी के शव का पोस्टमार्टम करेगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 5:06 AM IST

लखीमपुर खीरीः जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक मादा हाथी का शव मिला. दुधवा रेंज में रेलवे पटरी के किनारे ये शव मिलने से पार्क प्रसाशन ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पार्क के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर ने बताया कि मौत की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मौत सामान्य लग रही है. तीन डॉक्टरों का पैनल हाथी के शव का पोस्टमार्टम करेगा.

मौके का मुआयना
सोमवार को दुधवा के गश्ती दल ने चांदपारा बीट कक्ष संख्या 11 में पुरानी रेलवे लाइन के किनारे एक हाथी के शव को देखा. उन लोगों ने उच्चाधिकारियों को इसकी खबर दी. इसके बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉक्टर दयाशंकर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना किया और हाथी के शव का भी बारीकी से परीक्षण किया. हाथी के शव पर फिलहाल कोई चोट के निशान नहीं है न ही कोई शार्प इंजरी है.

यह भी पढे़ं: पंचायत चुनाव: फर्जी वोटिंग रोकने के लिए प्रत्याशी ने उड़ाईं मधुमक्खियां, कई बूथों पर बवाल

शरीर पर नही हैं चोट के निशान
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर मनोज सोनकर ने बताया कि हाथी के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. प्रथम दृष्टया मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई प्रतीत हो रही है. मृत्यु के वास्तविक कारणों की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दुधवा के मुख्य वन संरक्षक और फील्ड डायरेक्टर के निर्देशानुसार हाथी का पोस्टमार्टम तीन पशु चिकित्सकों का पैनल करेगा. उसके बाद ही मौत का कारण सामने आएगा.

लखीमपुर खीरीः जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक मादा हाथी का शव मिला. दुधवा रेंज में रेलवे पटरी के किनारे ये शव मिलने से पार्क प्रसाशन ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पार्क के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर ने बताया कि मौत की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मौत सामान्य लग रही है. तीन डॉक्टरों का पैनल हाथी के शव का पोस्टमार्टम करेगा.

मौके का मुआयना
सोमवार को दुधवा के गश्ती दल ने चांदपारा बीट कक्ष संख्या 11 में पुरानी रेलवे लाइन के किनारे एक हाथी के शव को देखा. उन लोगों ने उच्चाधिकारियों को इसकी खबर दी. इसके बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉक्टर दयाशंकर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना किया और हाथी के शव का भी बारीकी से परीक्षण किया. हाथी के शव पर फिलहाल कोई चोट के निशान नहीं है न ही कोई शार्प इंजरी है.

यह भी पढे़ं: पंचायत चुनाव: फर्जी वोटिंग रोकने के लिए प्रत्याशी ने उड़ाईं मधुमक्खियां, कई बूथों पर बवाल

शरीर पर नही हैं चोट के निशान
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर मनोज सोनकर ने बताया कि हाथी के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं. उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. प्रथम दृष्टया मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई प्रतीत हो रही है. मृत्यु के वास्तविक कारणों की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दुधवा के मुख्य वन संरक्षक और फील्ड डायरेक्टर के निर्देशानुसार हाथी का पोस्टमार्टम तीन पशु चिकित्सकों का पैनल करेगा. उसके बाद ही मौत का कारण सामने आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.